twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म 'रोबोट'

    |

    robot
    दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने की तैयारी में हैं। रजनीकांत और ऐश्वर्य राय की फिल्म 'रोबोट" 1 अक्टूबर को प्रदर्शित होने वाली है। 'रोबोट" को एशिया की सबसे महंगी फिल्म कहा जा रहा है। फिल्म में रजनीकांत ने एक रोबोट की भूमिका निभाई है, जो किसी सुपरहीरो से कम नहीं।

    <strong>पढ़े : अमित पा जैसे है 'रजनीकांत' : ऐश्वर्या राय</strong>पढ़े : अमित पा जैसे है 'रजनीकांत' : ऐश्वर्या राय

    विज्ञान फंतासी पर आधारित इस फिल्म को भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। इस फिल्म को पर्दे पर उतारने में 180 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। यह फिल्म तमिल में 'एंधिरन" और हिंदी में 'रोबोट" के नाम से प्रदर्शित होगी। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है। फिल्म की कहानी एक वैज्ञानिक और उसके बनाए रोबोट पर आधारित है। दोनों ही भूमिकाएं रजनीकांत ने निभाई हैं। कहानी में उलझन तब आती है जब रोबोट वैज्ञानिक के नियंत्रण से बाहर चला जाता है।

    दुनिया भर में इस फिल्म के 2000 प्रिंट जारी किए गए हैं। इससे पहले सिर्फ 'स्पाइडर मैन-3" के इससे ज्यादा प्रिंट रिलीज किए गए थे।फिल्म के स्पेशल इफेक्ट्स के बारे में कहा जा रहा है कि भारतीय फिल्म में इस तरह के इफेक्ट्स पहली बार नजर आएंगे। एक जानकार का कहना है की फिल्म के कुल बजट का 40 फीसदी स्पेशल इफेक्ट पर खर्च हुआ है, जबकि 30 फीसदी रजनीकांत पर और बाकी के 30 फीसदी में दूसरे खर्चे शामिल हैं।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X