twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    कोरोना ने बदला बॉलीवुड फिल्मों का हिसाब-किताब, बड़ी फिल्मों के बीच क्लैश के संकेत- भारी नुकसान!

    |

    कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया की इकनॉमी को ठप कर दिया है। तमाम देश लॉकडॉन चल रहे हैं। भारत समेत कई देशों ने सिनेमाघर, स्कूल, कॉलेजों को बंद करने का आदेश दे दिया है। दफ्तर वाले भी घर से काम करने पर मजबूर हो गए हैं। इस जानलेवा वायरस के खौफ ने बॉलीवुड के पूरे हिसाब किताब को हिला कर रख दिया है।

    जैकलीन फर्नांडिस ने योग व फिटनेस वीडियो से मचाया तहलका- फैंस बोले, 'क्या फिगर है'जैकलीन फर्नांडिस ने योग व फिटनेस वीडियो से मचाया तहलका- फैंस बोले, 'क्या फिगर है'

    ऐसे में हो सकता है कि कई फिल्मों का क्लैश भी देखने को मिले। मार्च में 'बागी 3' और 'अंग्रेजी मीडियम' के अलावा कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई है। 'अंग्रेजी मीडियम' को भी कोरोना का कहर से बचाया नहीं जा सका। फिल्मों पर कब तक ये खतरा मंडराता है, कुछ साफ नहीं है। रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड को कोरोना वायरस के चलते करोड़ों रुपये की चपत भी लगी है।

    अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की फिल्म 'सूर्यवंशी' 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना ने 2020 की इतनी बड़ी फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया। अब इस फिल्म को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि 'सूर्यवंशी' मई तक रिलीज होगी और अक्षय की 'लक्ष्मी बम' आगे शिफ्ट कर दी जाएगी।

    वहीं 'जर्सी' व 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों की शूटिंग कैंसिल कर दी गई है तो साफ है कि इनकी रिलीज पर भी असर पड़ेगा। ऐसे में कहा जा सकता है कि कोरोना ने बॉलीवुड का हिसाब किताब डगमगा दिया है।

    अब फिल्मों की नई रिलीज डेट फिर सामने आएंगी और हो सकता है कि कई फिल्मों क्लैश भी देखने को मिलें। ये तो साफ है बड़े सितारों की फिल्में बड़े मौके पर ही रिलीज होगी। जैसे ईद, 15 अगस्त, दिवाली और क्रिसमस ऐसे कई मौके हैं जहां पर फिल्मों का क्लैश देखने को मिल सकता है। खैर ये सब तो फिल्ममेकर्स ही साफ कर पाएंगे।

    English summary
    Bollywood films face coronavirus heat, big lose change movie release date
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X