twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'आर्टिकल 370' से लेकर 'कश्मीर हमारा है'- बॉलीवुड फिल्म बनाने की होड़, टाइटल किया बुक!

    |

    देश में हुई किसी भी बड़ी घटना को बड़े पर्दे पर उतारने का होड़ बॉलीवुड में खूब देखा जा रहा है। मार्च में हुए पुलवामा हमले के बाद, अब आर्टिकल 370 को लेकर हुए बड़े फैसले पर बॉलीवुड निर्माताओं की नजर है। रिपोर्ट्स की मानें तो जैसे ही केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर से संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने की घोषणा की, फिल्म निर्माताओं में इस टाइटल को रजिस्टर कराने की होड़ लग गई।

    'सस्ती कॉपी' कमेंट पर कंगना रनौत और रंगोली को तापसी पन्नू का करारा जवाब'सस्ती कॉपी' कमेंट पर कंगना रनौत और रंगोली को तापसी पन्नू का करारा जवाब

    जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले के बाद, फिल्ममेकर्स इससे संबंधित कुछ और टाइटल भी रजिस्टर कर रहे हैं, जिसमें 'कश्मीर हमारा है', 'कश्मीर में तिरंगा', 'धारा 370' और 'धारा 34 A' शामिल है।

    Article 370

    बॉलीवुड में देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों का आजकल काफी क्रेज है। उरी, केसरी, राजी, आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। बता दें, उरी इस साल की सबसे ज्यादा कमाने करने वाली दूसरी फिल्म है। लिहाजा निर्माता किसी भी ज्वलंत मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहते। पुलवामा हमले और पाकिस्तान से लौटकर आए एयरफोर्स पायटल अभिनंदन की वापसी को लेकर भी कई टाइटल रजिस्टर कराए गए हैं।

    IMPPA (इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन) ने हालांकि अभी तक टाइटस को लेकर आईं एप्लीकेशन पर कोई फैसला नहीं लिया है. एसोसिएशन से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि इसपर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।

    Read more about: bollywood बॉलीवुड
    English summary
    Bollywood filmmakers rush to grab film titles on Article 370, from 'Kashmir Humara Hai' to 'Article 370'.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X