twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ के घर के दर्शन नही हो सकेंगे

    By Staff
    |
    मुश्किल हुए मसीहा के दर्शन

    मिलेनियम स्टार का ये बंगला पिछले तीन दशकों से उनके प्रशंसकों के लिए मक्का बना हुआ है. ये बंगला मुंबई दर्शन में शामिल रहता ही है. लेकिन अब सुनने में आ रहा है कि मुंबई की ट्रैफ़िक पुलिस ने इस बंगले के बाहर किसी भी टूरिस्ट बस के खड़ा होने पर रोक लगा दी है.

    पहले होता ये था कि जो भी बाहरी लोग मुंबई घूमने आते थे उन्हें टूरिस्ट बस वाले मुंबई दर्शन के दौरान 'प्रतीक्षा' के बाहर खड़े होकर अमिताभ के दर्शन का मौक़ा देने की कोशिश ज़रूर करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं हो सकेगा.

    अब बच्चन साहब के दोनों बंगलों 'जलसा' और 'प्रतीक्षा' के बाहर ट्रैफ़िक पुलिस ने बाक़ायदा बोर्ड लगाकर इस पर प्रतिबंध लगा दिया है जो बच्चन साहब के उन प्रशंसकों के लिए एक बुरी ख़बर है जो दूर से ही अपने मसीहा के आशियाने के दर्शन के लिए आते हैं.

    *****************************************************************

    फ़ौजी का होगा पुनर्निर्माण

    सुनने में आ रहा है कि शाहरुख़ ख़ान की सॉफ़्टवेयर कंपनी 'रेड चिलीज़ इडियट बॉक्स' शाहरुख़ के पहले टीवी सीरियल फ़ौजी का दोबारा निर्माण करने जा रही है.

    जी हां, फ़ौजी वही धारावाहिक है जो सन 1988 में टीवी पर लॉंच हुआ था और शाहरुख़ की उसमें मुख्य भूमिका थी. इसी धारावाहिक ने उन्हें रातोंरात लोगों का चहेता बना दिया था.

    इस धारावाहिक में शाहरुख़ अभिनीत किरदार अभिमन्यु राय ने ख़ासी चर्चा बटोरी थी. फ़ौजी भारतीय सेना की एक रेजीमेंट पर आधारित धारावाहिक था जिसका निर्माण कर्नल आरके कपूर ने किया था. उसके बाद उन्होंने 'सर्कस' नाम के धारावाहिक में काम किया था. और इसके बाद शुरू हुआ उनकी फ़िल्मों का सिलसिला.

    माना जा रहा है कि इस सीरियल के लिए अभी कास्टिंग तय होनी बाक़ी है और ये दिखाया जाएगा कलर्स चैनल पर.

    *****************************************************************

    अक्षय का अनोखा अंदाज़

    इस हफ़्ते जिस ख़बर ने काफ़ी चर्चा बटोरी वो थी खिलाड़ी कुमार का रैंप पर ख़ुद को अनबटन करवाना और वो भी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से.

    जी हाँ, रैंप पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के अनोखे अंदाज़ का क्‍या कहना. लेकिन मिस्टर खिलाड़ी रैंप पर सिर्फ कैटवॉक करें और चले जाएं तो बात कैसे बनेगी...

    मुंबई लैक्मे फ़ैशन वीक में डिज़ाइनर तरुण तहलियानी के शो में जलवे बिखेरने उतरे अक्की ने पहले तो रैंप पर रोमांस किया लेकिन इतने से उनका दिल नहीं भरा.

    इसके बाद अक्षय रैंप से नीचे उतर कर सीधे पहुंच गए अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पास और फिर जो हुआ उसे लोग देखते ही रह गए.

    अक्षय ने सैकड़ों लोगों के सामने ही अपनी पत्नी ट्विंकल से अपनी जींस खुलवाकर सबको चौंका दिया. भई अब कोई नैतिकता का पाठ पढ़ाए तो पढ़ाए इससे उन्हें कोई वास्ता नहीं...

    अक्षय जी, ये तो माना कि आजकल हर आदमी कुछ नया करने के चक्कर में है लेकिन क्या आपको नहीं लगता कि ये कुछ ज्यादा ही हो गया...

    *****************************************************************

    नूरजहाँ-जहांगीर बनाने की तैयारी में मुज़फ़्फ़र अली

    उमराव जान बनाकर एक इतिहास रचने वाले मुज़फ़्फ़र अली एक बार फिर इतिहास के पन्नों से एक नई कहानी ढूंढ लाए हैं. उमराव जान को आज भी बेहतरीन संवाद अदायगी, संगीत और रेखा के जीवंत अभिनय के लिए याद किया जाता है.

    वही मुज़फ़्फ़र साहब अब नूरजहाँ-जहांगीर नाम से एक फ़िल्म बनाने की तैयारी में हैं. बीबीसी से एक लंबी बातचीत में उन्होंने इस फ़िल्म के बारे में विस्तार से चर्चा की.

    उनका कहना है कि वैसे तो नूरजहाँ और जहांगीर के बारे में इतिहास में काफ़ी कुछ लिखा गया है लेकिन उनकी इस फ़िल्म में वो इन दोनों के प्रेम की गहराई को रुपहले पर्दे पर उभारने की कोशिश करेंगे.

    जब उनसे पूछा कि आख़िर कौन निभाएंगे नूरजहाँ और जहांगीर के क़िरदार तो हंसते हुए उन्होंने कहा, मेरे दिमाग़ में तो तस्वीर साफ़ है लेकिन जब तक सब फ़ाइनल न हो ख़ुलासा करना सही नहीं है.

    उमराव जान को लोकप्रिय संगीत के मुक़ाबले इस आन वाली फ़िल्म का संगीत कैसा रहेगा? मुज़फ़्फ़र साहब ने बताया कि वो इस फ़िल्म के संगीत पर काफ़ी ध्यान देंगे और जो भी संगीत तैयार होगा उसमें उनकी पूरी दिलचस्पी होगी.

    उन्होंने बताया कि वैसे तो उनके दिमाग़ में इस वक्त शंकर-एहसान-लॉय का नाम है लेकिन अभी कुछ तय नहीं है. चलिए इंशाअल्लाह, हम दुआ करते हैं कि इस बार फिर आप एक नया इतिहास रचें.

    *****************************************************************

    जन्मदिन पर ब्लॉग!

    अभिनेता अजय देवगन ने इस हफ़्ते अपना जन्मदिन मनाया. लेकिन जन्मदिन को यादग़ार बनाने के लिए अजय ने एक नया काम शुरु किया और वो है ब्लॉगिंग.

    जी हां, अजय की वेबसाइट तो पहले से ही है लेकिन अब वो इस पर ब्लॉगिंग शुरु कर रहे हैं.

    अपने इस ब्लॉग में अजय अपने काम से जुड़ी हर जानकारी देंगे. बीबीसी से बातचीत में उनके पब्लिसिस्ट ने इस ख़बर की पुष्टि की. इस ब्लॉग में वो अपनी आने वाली फ़िल्मों और प्रशंसकों के सवालों के जवाब और कई दूसरी चीज़ें मुहैया कराएंगे.

    उनके पब्लिसिस्ट ने ये भी कहा कि अजय काफ़ी समय से इस काम को शुरू करना चाह रहे थे लेकिन शूटिंग और तमाम व्यस्तताओं के चलते ये संभव नहीं हो पा रहा था, उन्होंने बाद में अपने जन्मदिन के मौक़े पर इसकी शुरुआत करने का फैसला किया..

    चलिए अजय, ये तो अच्छी बात है कि आपने भी ब्लॉगिंग शुरु कर दी लेकिन ज़रा संभलिएगा क्यों कि आजकल ब्लॉग वार का ज़माना है...

    *****************************************************************

    जिम्मी की जॉनी मस्ताना

    जिम्मी शेरगिल एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्होंने वक्त के साथ अपने आपको काफ़ी निखारा है.

    जिम्मी के साथ बात करना हमेशा मज़ेदार रहता है. इस बार उनकी आने वाली चर्चित फ़िल्म जॉनी मस्ताना के बारे में बातचीत हुई. वो अपनी इस फ़िल्म से काफी उम्मीदें लगाए बैठे हैं.

    जिम्मी ने बताया कि जॉनी मस्ताना इस साल की उनकी कुछ बेहतरीन फ़िल्मों में रहने वाली है. इस फ़िल्म में वो एक पज़ेसिव पति की भूमिका में नज़र आएंगे. जिम्मी ने फ़िल्म निर्देशक सुजीत सरकार की जमकर तारीफ़ की.

    इसके अलावा उन्होंने अपनी एक दूसरी फ़िल्म मुंबई कटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि इस फ़िल्म का निर्देशन कुछ नामचीन निर्देशकों ने मिलकर किया है और उनका ट्रैक दस मिनट का है जिसे परज़ानिया से ख़ासी चर्चा बटोर चुके राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया है.

    वैसे जिम्मी आजकल अपनी पंजाबी फ़िल्म के प्रचार में ज़ोरशोर से जुटे हुए हैं. जिम्मी जी, हमें पूरी उम्मीद है कि आने वाली फ़िल्मों में आप हमें अपनी अदाकारी के कुछ अनूठे नमूने ज़रुर दिखाएंगे..

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X