twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जीनत अमान से बेइंतहा प्‍यार करने लगे थे देवानंद

    |

    When Dev Anand almost declared his love for Zeenat Aman
    वर्ष 1971 में अपनी फिल्म 'हरे रामा हरे कृष्णा' की कामयाबी के बाद सदाबहार हीरो देवानंद महसूस करने लगे थे कि वह अपनी खोज और इस फिल्म की नायिका जीनत अमान से प्रेम करने लगे हैं। जीनत के प्रति अपनी भावना का इजहार करते हुए देवानंद ने अपनी आत्मकथा 'रोमांसिंग विथ लाइफ' में लिखा है कि फिल्म की कामयाबी के बाद जब अखबारों और पत्रिकाओं में उनके रोमांटिक संबंधों के बारे में लिखा जाने लगा तो उन्हें अच्छा लगने लगा था। उन्होंने अपने प्रेम की घोषणा करीब करीब कर ही दी थी लेकिन जब उन्होंने जीनत को राज कपूर के करीब देखा तो उन्होंने अपने कदम पीछे खींच लिए।

    राज कपूर अपनी फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत को नायिका बनाना चाहते थे। वर्ष 2007 में प्रकाशित इस पुस्तक में देवानंद ने लिखा है, कहीं भी और कभी भी जब जीनत के बारे में चर्चा होती तो मुझे अच्छा लगता। उसी प्रकार मेरी चर्चा होने पर वह खुश होती। अवचेतन अवस्था में हम दोनों एक दूसरे से भावनात्मक रूप से जुड़ गए थे। देवानंद ने स्‍वीकार किया कि उन्हें उस समय ईर्ष्या हुई जब उनकी अगली फिल्म 'इश्क इश्क इश्क' के प्रीमियर पर राज कपूर ने लोगों के सामने सार्वजनिक रूप से जीनत को चूम लिया।

    उन्होंने महसूस किया कि वह जीनत से प्रेम करने लगे थे और मुंबई के होटल ताज में एक रोमांटिक भेंट के दौरान इसकी घोषणा करना चाहते थे। देवानंद ने लिखा है, 'अचानक, एक दिन मैंने महसूस किया कि मैं जीनत से प्रेम करने लगा हूं और इसे उन्हें बताना चाहता था।" इसके लिए उन्होंने होटल ताज को चुना था जहां वे दोनों एक बार पहले भी साथ साथ खाना खा चुके थे। उन्होंने लिखा कि पार्टी में कुछ देर ठहरने के बाद जीनत के साथ भेंट स्थल पर जाने की व्यवस्था कर ली थी। लेकिन पार्टी में' नशे में राज कपूर ने अपनी बांहें फैला दी।

    जीनत ने भी जवाबी प्रतिक्रिया व्यक्त की।" देवानंद को संदेह था कि इसमें कुछ तो है। उन्होंने याद किया कि उन दिनों अफवाह थी कि जीनत 'सत्यम शिवम सुंदरम" की नायिका की भूमिका के लिए स्क्रीन टेस्ट की खातिर राजकपूर के स्टूडियो गयी थी। उन्होंने लिखा, 'अफवाहें सच होने लगी थीं। मेरा मन दुखी हो गया था। "देवानंद के लिए स्थिति और बदल गयी जब 'नशे में राज कपूर ने जीनत से कहा कि वह उसके सामने सिर्फ सफेद साड़ी में दिखने का अपना वादा तोड़ रही है।" दुखी देवानंद ने लिखा कि जीनत अब उनके लिए वह जीनत नहीं रह गयी थी।

    English summary
    Basking in the glow of the success of Hare Rama Hare Krishna in 1971, Dev Anand, the ever-romantic hero, soon realised that he was in love with the film's leading lady and his discovery Zeenat Aman.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X