twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लॉकडाउन की वजह से विदेश में फंसी बॉलीवुड एक्ट्रेस, देश वापसी के लिए मंत्रालय से मांग रही हैं मदद

    |

    कोरोना की वजह से हुए इस लॉकडाउन में जहां कई परिवार एक साथ वक्त गुजार रहे हैं। वहीं, कई परिवार एक दूसरे से दूर फंसे हुए हैं और महीने भर से मिल नहीं पाए हैं। कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से लॉकडाउन की समय सीमा भी बढ़ा दी गई है। भारत में अब 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा इस लॉकडाउन में लॉस एजेंलिस में फंसी हुई हैं और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    सौंदर्या अब अपने देश वापस आना चाहती हैं, जिसके लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास से अपील भी की है। सौंदर्या शर्मा ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका में फंसे 400 से अधिक भारतीयों को वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय से संपर्क किया है।

    Soundarya Sharma

    उन्होंने कहा, यह सबके लिए संकट का समय है। मुझे यहां फंसे उन सैकड़ों स्टूडेंट्स और दूसरे भारतीयों के लिए दुख है जिनके पास न घर है न कोई सुविधा।

    रांची डायरीज फेम एक्ट्रेस ने बताया कि, उन्होंने भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से यहां से निकलने के लिए मदद मांगी है। हालांकि न तो पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है न ही फंसे हुए भारतीयों को कोई मदद मिली है, जो खाने तक को मोहताज हैं।

    बता दें, कोरोना की वजह से अमेरिका में 28 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां की हालत काफी गंभीर है और ऐसे में वहां रहने भारतीयों में भी दहशत का माहौल है।

    सौंदर्या शर्मा ने कहा, "मैं भारतीय दूतावास और विदेश मंत्रालय से उन सभी छात्रों और साथी भारतीयों के लिए प्रोत्साहन पैकेज के लिए अनुरोध करूंगी जो यहां फंसे हुए हैं। और उम्मीद करती हूं कि हमें यहां से निकाल लिया जाएगा।"

    राम, लक्ष्मण, सीता से लेकर हनुमान, सुग्रीव तक- यहां देंखे रामायण कास्ट की रियल लाइफ RARE तस्वीरेंराम, लक्ष्मण, सीता से लेकर हनुमान, सुग्रीव तक- यहां देंखे रामायण कास्ट की रियल लाइफ RARE तस्वीरें

    English summary
    Bollywood actress Soundarya Sharma stuck in Los Angeles in this lockdown due to corona virus. She has approached the Indian embassy and Ministry of External Affairs for assistance.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X