twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    इस खतरनाक गैंग ने दी सलमान खान को धमकी, मुंबई पुलिस को मिला बड़ा सबूत, 6 टीम हुई हाई अलर्ट !

    |

    बॅालीवुड सुपरस्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी भरा खत भेजने वाले की पहचान हो गई है। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने खत डालने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है। ताजा मिली जानकारी अनुसार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ही सलमान खान को धमकी भरा खत भेजा था। मीडिया रिपोर्ट के आधार पर मुंबई पुलिस ने अपनी तलाश को पूरा करने के लिए 6 टीम का गठन किया है।

    जो कि देश के विभिन्न हिस्सों में आरोपी को पकड़ने के लिए निकली है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन लोगों ने मिलकर सलमान खान के नाम धमकी भरा खत भेजा था। मुंबई पुलिस को कामयाबी मिली है कि तीनों में से एक की गिरफ्तारी पुणे शहर से की गई है।

    Salman Khan

    गैंग के इस सदस्य का नाम सिद्देश काम्बले है। कांबले ने ही पुलिस पूछताछ के दौरान यह जानकारी दी है कि राजस्थान के जालौर जिले से आए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन सदस्यों ने बांद्रा बैंडस्टैंड पर सुबह सैर के दौरान सलीम खान को जान से मारने की धमकी देने वाला खत भेजा था। इस खत में लिखा है कि सलीम खान, सलमान खान बहुत जल्द आपका मूसेवाला जैसा हश्र होगा।

    Recommended Video

    Salman Khan ने धमकी मिलने के बाद पुलिस को दिया बयान, गैंगस्टर बिश्नोई के डर से कहा ये|FilmiBeat

    जी.बी. और एल.बी। इस जी.बी से ही इस बात का इशारा पुलिस ने लगाया है कि लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने ही सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। माना जा रहा है कि सलमान खान के धमकी भरे केस को पुलिस जल्द सुलझाने जा रही है। आपको बता दें कि सलमान खान इन दिनों हैदराबाद में अपनी अगली फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की शूटिंग कर रही हैं।

    कभी ईद कभी दिवाली फिल्म का नाम बदलकर भाईजान रख दिया है। भाईजान फिल्म के सेट पर सलमान खान की सुरक्षा तीन गुना कर दी गई है। साथ ही सेट पर आने वाले हर किसी पर सिक्योरिटी टीम पैनी नजर रख रही है। सलमान खान के पास आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्में रखी हुई हैं। सलमान खान की टाइगर जिंदा है 2 और भाईजान यह दोनों फिल्में आने वाले साल की बहुप्रतिक्षित फिल्मों में से एक है।

    English summary
    Bollywood actor Salman Khan threat case Mumbai police crime branch identify accused,here read all details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X