twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    प्रख्यात अभिनेता-निर्देशक दिनेश ठाकुर का निधन

    |

    Dinesh Thakur
    प्रख्यात अभिनेता और निर्देशक दिनेश ठाकुर का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया। वो 65 साल के थे और लंबे समय से किडनी की बीमारी से ग्रसित थे। आज अंधेरी अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर उनके पारिवारिक सूत्रों ने दी। दिनेश ठाकुर के परिवार में अब उनकी पत्नी प्रीता माथुर हैं जो कि एक रंगमंच कलाकार हैं।

    कई फिल्मों में यादगार चरित्र रोल निभाने वाले दिनेश ठाकुर को 'रजनीगंधा' और फिल्म 'घर' के लिए खास तौर पर जाना जाता है। अभिनेत्री रेखा और स्व. विनोद मेहरा के अभिनय से सजी फिल्म 'घर' की पटकथा दिनेश ठाकुर ने ही लिखी थी जिसके लिए उन्हें 'फिल्मफेयर बेस्ट स्टोरी अवार्ड' से नवाजा गया था इसके अलावा बीते जमाने की हिट फिल्म 'रजनीगंधा' में भी उन्होंने शानदार अभिनय किया था जिसके लिेए भी उन्हें कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।

    फिल्मों के अलावा दिनेश ठाकुर रंगमंच के भी मंझे हुए कलाकार थे। उनके कई प्रचलित नाटक जैसे 'जिन लाहौर नही वेख्या' आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। इसके अलावा दिनेश ठाकुर कई टीवी धारावाहिकों में भी नजर आ चुके हैं। दिनेश ठाकुर के चले जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में डूब गया है। दिनेश ठाकुर का अंतिम संस्कार आज शाम ओशिवारा शवदाह गृह में किया जायेगा।

    English summary
    Veteran theatre actor-director Dinesh Thakur, known for his character roles in Hindi films of the 70s, passed away here today after prolonged illness.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X