twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मेन्स डे के दिन मर्दों के खिलाफ बोलीं बिपाशा

    |

    बिपाशा बासु जो की बॉलीवुड की बहुत ही तेज तर्रार और बेबाक हिरोइन हैं ने आज इंटरनेशनल मेन्स डे के दिन भी मर्दों को लेकर अपना गुस्सा उतारा है। उनका कहना है कि एक्ट्रेसेसे चाहे जितना भी अच्छा काम कर लें लेकिन मर्दों की इस सोसाइटी में उन्हें कभी भी मर्दों से बेहतर नहीं समझा जाएगा। बिपाशा का मानना है कि हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को कम ही समझा जाता रहा है। बिपाशा बासु बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में से एक है जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में हिरोइनों को एक अहम स्थान दिलाया है।

    बिपाशा बासु ने अभी तक राज़, राज़ 3, कॉरपोरेट, बचना ए हसीनों और जिस्म जैसी एक्ट्रेसेस ओरिएंटेट फिल्म की हैं और इन सभी फिल्मों में बिपाशा बासु की एक्टिंग को सभी ने सराहा और बिपाशा ने भी अपनी एक्टिंग के बल पर मेल ओरियेंटेड इंटस्ट्री में अपना सिक्का जमा लिया। बिपाशा को देख बॉलीवुड में और भी कई हिरोइनें फीमेल ओरियेंटेड रोल निभाने के लिए आगे आईं। साथ ही कई निर्देशकों ने भी ऐसी फिल्में बनाईं जो फीमेल ओरियेंटेड थीं।

    बिपाशा ने अपनी बात के फेवर में बोलते हुए कहा एक डर्टी पिक्चर बहुत कुछ नहीं बदल सकती। आप कभी कभी भाग्यशाली होते हैं कि आप डर्टी पिक्चर, राज, जिस्म और कॉरपोरेट जैसी फिल्में पा लेते हैं।" बिपाशा का मानना है कि एक फिल्म के आते ही लोग कहने लगते है कि महिला किरदारों का चलन शुरु हो गया। साथ ही बिपाशा ने ये भी कहा कि इंडस्ट्री में कुछ ऐसे फिल्मकार हैं जो फिल्म बनाते हैं। फिल्हाल आइये देखते हैं बिपाशा बासु की फीमेल ओरियेंटेड फिल्मों की एक झलक।

    English summary
    Bipasha Basu says that Bollywood is men oriented and it will never change. Women are always considered as a showpiece in movies. She said that Actresses can never gain reputation like men in our society.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X