twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बिग बॉस में मराठियों का अपमान हुआ हैः राज ठाकरे

    |

    bigg boss
    अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे को 'कलर्स' पर दिखाए जाने वाले रिएलिटी शो 'बिग बॉस 5' से खासी नाराजगी हो गयी है। यहां तक की उन्होंने यह भी कह दिया कि इस शो ने मराठियों का अपमान किया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे सभी प्रतिभागियों को मराठियों से माफी मांगनी चाहिए।

    अब आपको समझ नहीं आ रहा होगा कि ऐसा क्या हो गया कि राज ठाकरे को गुस्सा आ गया। चलिए हम ही आपको बता देते हैं दरअसल शुक्रवार रात प्रसारित इस शो में अमर उपाध्याय को 'बिग बॉस' ने एक टास्क दिया था जिसे अमर पूरा नहीं कर पाए। इसी के चलते 'बिग बॉस' ने अमर को शक्ति कपूर और सिद्धार्थ भारद्वाज का नौकर बना दिया।

    नौकर बने अमर का नाम शक्ति और सिद्धार्थ ने पी के लेले कर दिया। लेले एक मराठी टाइटल है। इस टाइटल को लेकर राज ने इस कार्यक्रम पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि 'इस अपमान के लिए कपूर और भारद्वाज को मराठी लोगों से माफी मांगनी पड़ेगी।'

    ठाकरे ने आगे यह भी कहा कि 'लेले मराठी टाइटल है, तो इसका यह मतलब नहीं है कि सभी नौकर मराठी हैं।'
    इस शो के लिए अपना फरमान सुनाते हुए ठाकरे ने कहा कि 'कपूर और भारद्वाज को इसके लिए 24 घंटे के भीतर माफी मांगनी होगी नहीं तो उन्हें इसका परिणाम भुगतना होगा।'

    English summary
    Maharashtra Navnirman Sena chief Raj Thackeray upset with Bigg boss show he says its a big insult of Maharashtrains.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X