twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    ऑस्कर की दौड़ से बाहर चीटिंगप्राश 'बर्फी'

    |

    और भारत की चुनौती समाप्त.. क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि अनुराग बसु की हिट फिल्म 'बर्फी' ऑस्कर की दौड़ से बाहर हो गयी है। शुक्रवार को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी और कहा कि आस्कर के पहले पड़ाव को पार करने पर हमें लगा था कि 'बर्फी' आसानी से जंग जीत जायेगी लेकिन अफसोस 'बर्फी' लड़ाई से बाहर हो गयी। मालूम हो कि 'बर्फी' को विदेशी फिल्मों की श्रेणी में रखा गया था। अब इस श्रेणी में केवल 9 फिल्में बची है देखते हैं कि ऑस्कर किसको मिलता है?

    आपको बता दें कि इस साल की हिट फिल्म में शुमार फिल्म 'बर्फी' में प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर और इलियाना ने लीड रोल किया है। फिल्म में रणबीर एक गूंगे-बहरे के रोल में हैं तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने ऑटिज्म से पीड़ित लड़की का किरदार निभाया है। फिल्म ने भारत में अच्छा बिजनेस किया है लेकिन जब से इस आॉस्कर के नामांकित किया गया था,इस फिल्म को लेकर भारत में बड़ा बवाल मच गया था।

    लोगों का कहना था फिल्म हॉलीवुड की हिट फिल्मों की कॉपी है। इस फिल्म को लेकर अनुराग बसु पर लोगो ने खासा टिप्पणी की थी। बंगाली निर्माता-निर्देशक रितुपर्णो घोष ने अनुराग बसु की बर्फी पर सवालिया निशान लगाया था। बंगाली निर्देशक ने टि्वटर पर लिखा था कि क्या बर्फी का आॉस्कर में जाना सौ प्रतिशत सही है। हमेशा ऑस्कर के लिए बॉलीवुड को ही प्राथमिकता क्यों दी जाती है क्या क्षेत्रीय फिल्में इस काबिल नहीं है कि उन्हें पुरस्कार से नवाजा जाये।

    तो वहीं अभिनेता-निर्देशक कमाल खान ने टि्वटर पर लिखा था कि 'जो डाबर बनाता है, उसे च्यवनप्राश कहते हैं और जो अनुराग बसु बनाता है, उसे बॉलीवुड का चीटिंगप्राश कहते हैं यानी कि बॉलीवुड का चीटिंगप्राश है 'बर्फी'।

    English summary
    Big News Coming from Bollywood, Director Anurag Basu's Barfi out of Oscar race.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X