twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'द कश्मीर फाइल्स' को बड़ा झटका, इस आरोप के साथ सिंगापुर में बैन की गई फिल्म!

    |

    जब से विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई है तब से ही ये विवादों में हैं। लेकिन इस वक्त एक और खबर सिंगापुर से सामने आ रही है जो कि चौकाने वाली है। खबर आ रही है कि ये फिल्म सिंगापुर में नहीं रिलीज होगी बल्कि इसको बैन कर दिया गया है। गौरतलब है कि मुस्लिम बहुल कश्मीर घाटी से हिंदुओं के पलायन पर बनी ये बॉलीवुड फिल्म, द कश्मीर फाइल्स को बहु-नस्लीय सिंगापुर में इसलिए प्रतिबंधित कर दिया जाएगा क्योंकि फिल्म को शहर-राज्य के फिल्म वर्गीकरण दिशानिर्देशों से परे "परे" माना गया है।

    दीपिका पादुकोण अपनी जूरी ड्यूटी के लिए रवाना हुई कान्स, करेंगी इंडिया को रिप्रेजेन्टदीपिका पादुकोण अपनी जूरी ड्यूटी के लिए रवाना हुई कान्स, करेंगी इंडिया को रिप्रेजेन्ट

    अधिकारियों ने चैनल न्यूज एशिया को बताया, "फिल्म को मुसलमानों के उत्तेजक और एकतरफा चित्रण और कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताए जाने के चित्रण के लिए वर्गीकरण से मना कर दिया जाएगा।"

    the kashmir files, द कश्मीर फाइल्स

    उनका मानना है कि फिल्म में मुसलमानों को लेकर एकतरफा बात दिखाई गई है। उन्होंने कहा, "इन प्रतिनिधित्वों में विभिन्न समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने और हमारे बहुजातीय और बहु-धार्मिक समाज में सामाजिक सामंजस्य और धार्मिक सद्भाव को बाधित करने की क्षमता है।"

    हालांकि इस फिल्म का विरोध भारत में भी हुआ है और सभी का यही कहना था कि फिल्म दो मजहबों के बीच खाई पैदा करने का काम करेगी। हालांकि इसी के चलके सिंगापुर में इसको बैन किया गया है।

    इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर समेत कई सितारे नजर आए थे। फिल्म को यहां काफी पसंद किया गया है और राजनीति भी हुई है। देखना ये है कि आगे क्या होता है।

    English summary
    Big blow to 'The Kashmir Files', film banned in Singapore with this allegation! Read the details which is viral now.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X