twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ ने 'तीन पत्ती' में चोर बाजार की घड़ी पहनी

    By Neha Nautiyal
    |

    Amitabh Bchchan
    फिल्म 'तीन पत्ती' में अभिनेता अमिताभ बच्चन ढीले-ढाली पतलून, चैक शर्ट्स पहने और कलाई पर एक पुरानी घड़ी बांधे हुए नजर आएंगे। फिल्म की डिजाइनर एमीरा पुनवानी ने उनके लिए ये घड़ी मुंबई के चोर बाजार से जुटाई है। फिल्म में अमिताभ ने एक एकांतप्रिय गणितज्ञ की भूमिका की है। वह कहती हैं कि अमिताभ ने उन्हें फिल्म के लिए उनका रूप चुनने की पूरी स्वतंत्रता दी थी।

    पुनवानी ने से कहा, "मुझे बड़ी दुकानों पर जाकर खरीददारी करने की स्वतंत्रता थी लेकिन मैंने बजाय इसके छोटे बाजारों में जाकर खरीददारी की। अमिताभ के लिए मैंने ऐसा रूप चुना जिसमें वह पोलिस्टर जैसे 200 रुपये प्रति मीटर में मिलने वाले कपड़े से बने ट्राउजर और सूती चैक शर्ट्स पहनते हैं।" उन्होंने कहा कि अमिताभ को एक कॉलेज के प्रोफेसर जैसा दिखाना था इसलिए उनके कपड़े बहुत अधिक चुस्त नहीं बनाए गए।

    लीना यादव के निर्देशन में बनी 'तीन पत्ती' में अमिताभ एक ऐसे गणितज्ञ की भूमिका में नजर आते हैं जो 'तीन पत्ती' के भारतीय ताश के खेल से संबंधित संभावना का सिद्धांत पर थिसिस तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता बेन किंग्सले ने भी इसमें अभिनय किया है। यह फिल्म 26 फरवरी को रिलीज होगी। पुनवानी ने बताया कि इस किरदार के लिए उन्होंने मुंबई के चोर बाजार से अमिताभ के लिए एक घड़ी खरीदी।

    यह बहुत पुरानी घड़ी है। वह कहती हैं कि उन्हें डर था कि अमिताभ यह घड़ी पहनेंगे या नहीं लेकिन उन्होंने इसे पहन लिया। पुनवानी इससे पहले फिल्म 'गुरु' और 'शॉर्टकट - द कॉन इस ऑन' फिल्म के किरदारों के लिए डिजाइनर की भूमिका निभा चुकी हैं। 'तीन पत्ती' के बाद वह यशराज बैनर की शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म 'बदमाश कंपनी' में बतौर डिजाइनर काम करेंगी।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X