twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अक्षय कुमार के साथ.. 100 करोड़ क्लब में नई एंट्री.. धमाकेदार!

    By Neeti
    |

    साल 2017 की सबसे सफल बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है 'टॉयलेट एक प्रेम कथा'। अक्षय कुमार- भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर देखा गया। फिल्म ने अब तक लगभग 130 करोड़ की कमाई कर ली है।

    10 करोड़ के साथ.. अजय देवगन को दमदार टक्कर.. सुपरहिट!

    खास बात यह है कि फिल्म की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की यह दूसरी ही फिल्म है.. और इसी के साथ 100 करोड़ क्लब में उनकी धमाकेदार एंट्री भी हो चुकी है। कोई शक नहीं कि इस फिल्म की सफलता से भूमि काफी उत्साहित हैं।

    Bhumi Pednekar

    फिल्म की सफलता पर भूमि ने कहा, यह काफी शानदार है। लेकिन इसके साथ ही मुझ पर जिम्मेदारी भी आ गई है। अच्छी फिल्में देने की जिम्मेदारी। टॉयलेट एक प्रेम कथा विषय प्रधान फिल्म थी.. जिसे लोगों ने इतना पसंद किया। उम्मीद है मेरी फिल्मों के साथ आगे भी ऐसा हो।

    भूमि ने कहा, मैं खुद को लकी महसूस करती हूं.. आज से 10 साल बाद मैं गर्व से कह पाउंगी कि मैं इस फिल्म का हिस्सा थी। टॉयलेट एक प्रेम कथा में मेरे परर्फोंमेंस की भी काफी तारीफ हुई है.. लिहाजा, मैं बेहद खुश हूं।

    बहरहाल, यहां जानें आने वाले 4 महीनों में और कितनी फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है-

    English summary
    With Toilet Ek Prem Katha Bhumi Pednemar became the new Rs 100 crore heroine.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X