twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राजस्थान में ऑपेरा प्रस्तुत करेंगे भंसाली

    By Staff
    |

    Sanjay Leela Bhansali
    संजय लीला भंसाली ने फिर निर्देशन की कमान संभाल ली है... मगर वे इस बार कोई बॉलीवुड की फिल्म डायरेक्टर करने नहीं जा रहे हैं बल्कि यह एक ऑपेरा यानी कि नृत्य नाटिका होगी, जिसका नाम है पद्मावती.

    खास बात यह है कि इस ऑपेरा को फ्रांस मे मिली शानदार सफलता के बाद अब संजय लीला भंसाली इसे राजस्थान में प्रस्तुत करने की तैयारी में हैं. वे भारत में इसकी प्रस्तुत को लेकर काफी महत्वाकांक्षी हैं. इस बार इस संगीत-नाट्य को राजस्थान की रेतीली जमीन, हाथियों और ऊंटों की पृष्ठभूमि में इसे प्रस्तुत करने का उनका इरादा है.

    पिछले दिनों फ्रांस के थिएटर दे शैलेट में इसकी चार बेहद सफल प्रस्तुतियों के बाद वे इस ऑपेरा को इटली लेकर जा रहे हैं. इसके बाद वे अन्य यूरोपीय देशों में इसे प्रस्तुत करेंगे. इसी बीच वे इसका भारत में भी एक भव्य प्रस्तुतिकरण चाहते हैं.

    अपनी इस नाट्य प्रस्तुति के बारे में जिक्र चलने पर उन्होंने बतायाः मैंने महज मुंबई ऑपेरा हाउस में बस एक ऑपेरा देखा था. उसके बाद मैं कभी ऑपेरा देखने नहीं गया. शायद पद्मावती से मुझे पता चला कि मेरे भीतर भी संगीत-नाट्य शैली के प्रति कोई छुपा हुआ अनुराग है. अब मैं इस क्षेत्र में और काम करना चाहता हूं. खैर यह खुशी की बात है कि भंसाली अपनी पिछली फिल्म सांवरिया की जबरदस्त असफलता से झटका खाने के बाद भी नए उत्साह से एक रचनात्मक काम में जुट गए हैं. उम्मीद है उनकी मेहनत अभी और रंग लाएगी...

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X