twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    सन्‍नी लियोन ही नहीं, कैटरीना, करीना भी खतरनाक

    By Ajay Mohan
    |

    मुंबई। यदि आप अपने कंप्‍यूटर पर सन्‍नी लियोन का नाम सर्च कर रहे हैं, तो सावधानीपूर्वक सर्च करें, क्‍योंकि इस नाम के पीछे कंप्‍यूटर वॉयरस हो सकता है। यह खबर तो हमने कल आपको दी थी, लेकिन आज हम आपको बतायेंगे कि कैटरीना, करीना, प्रियंका के नाम भी वॉयरस फैला रहे हैं।

    कंप्‍यूटर सिक्‍योरिटी कंपनी लुबना मार्कर द्वारा दिये गये एक ताज़ा अध्‍ययन में पता चला है कि सन्‍नी लियोन के अलावा कई अन्‍य बॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं, जिनके नाम सर्च करने पर वायरस से सामना हो सकता है। हालांकि सबसे खतरनाक नाम सन्‍नी लियोन का ही है। सेलेब्रिटीज के नाम पर फैलने वाले वॉयरस सबसे ज्‍यादा 9.95 फीसदी सन्‍नी के नाम से हैं। उसके बाद कैटरीना कैफ (8.25 प्रतिशत), करीना कपूर (6.67 प्रतिशत), प्रियंका चोपड़ा (6.5 प्रतिशत), बिपाशा बसु (5.58 प्रतिशत), विद्या बालन (5.33 प्रतिशत), दीपिका पादुकोण (4.92 प्रतिशत), सलमान खान (4.83 प्रतिशत), ऐश्‍वर्या राय (4.58 प्रतिशत) और पूनम पांडे (4.25प्रतिशत) हैं।

    2 महीने तक किये गये इस अध्‍ययन का आधार गूगल, याहू और बिंग के सर्च परिणाम हैं। इन सेलेब्रिटीज़ के नामों के पीछ छिपे वायरस के माध्‍यम से हैकर्स आपके कंप्‍यूटर से आपका निजी डाटा चुरा सकते हैं। आपके बैंक की डीटेल्‍स पल में उनके पास चले जायेंगी। इससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर हैकर आपके कंप्‍यूटर का मिसयूज़ कर सकता है।

    <strong>क्‍या आप जानते हैं सन्‍नी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर है?</strong>क्‍या आप जानते हैं सन्‍नी लियोन का असली नाम करेनजीत कौर है?

    English summary
    Always beware while searching anything about Sunny Leone, Katrina Kaif, Kareena Kapoor, etc as computer virus could attack on your computer.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X