twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    Best Director 2014: इन उम्दा डारेक्टर्स के बीच फराह खान का No Option

    |

    साल 2014 फिल्मों के मामले में काफी बेहतरीन रहा। इस साल सिल्वर स्क्रीन पर कई उम्दा कहानियां उतारी गईं। जिसे न सिर्फ समीक्षक बल्कि दर्शकों ने भी सराहा। बॉक्स ऑफिस पर भले ही सितारों के स्टारडम का जादू दिखता हो, लेकिन जब बात फैंस की आती है तो जीत बेहतरीन कहानी की होती है। जी हां, इस पोल के रिजल्ट को देखकर आप भी यही कहेंगे। फैंस ने फिल्म 'हैदर' के निर्देशक विशाल भारद्वाज को साल 2014 के बेस्ट डाइरेक्टर के तौर पर चुना है।

    vishal bhardwaj

    2 अक्टूबर को रिलीज हुई 'हैदर' को लोगों ने काफी पसंद किया था। विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शाहिद कपूर, तब्बू, श्रद्धा कपूर, इरफान खान और के के मेनन मुख्य किरदारों में थे। शाहिद कपूर और तब्बू को इस फिल्म में उम्दा एक्टिंग के लिए काफी सराहा गया था।

    पूरे नतीजे जानने के लिए यहां क्लिक करें

    साल 2014 में आई फिल्मों में दो तरह की फिल्में थी, एक- जिन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया और दूसरी वैसी फिल्में जिसे समीक्षकों ने सराहा। हैदर उन फिल्मों में है जो बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल नहीं कर पाई, लेकिन लोगों का प्यार बटोर ले गई। पोल रिजल्ट देकर आप भी इस बात से सहमत हो जाएगें। रिजल्ट के अनुसार, 49 प्रतिशत वोट्स के साथ विशाल भारद्वाज है 2014 के बेस्ट निर्देशक, जबकि मैरी कॉम के निर्देशक उमंग कुमार दूसरे नंबर पर हैं और किक के निर्देशक साजिद नाडियावाला हैं नंबर 3 पर।

    इस पोल में राजकुमार हिरानी को इसीलिए शामिल नहीं किया गया है क्योंकि उनकी फिल्म साल के अंत में पोल बनने के बाद रिलीज हुई थी। लिहाजा, पीके को यहां शामिल नहीं किया गया है। बहरहाल, नीचे देंखे बेस्ट स्टोरी 2014 के रिजल्ट-

    English summary
    Best of 2014 voting is closed and we announce the winners this year and are proud enough that fans chose quality over stardom. Look for Best Director of 2014.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X