Just In
- 9 min ago
SRK ने अपनी अगली फिल्म के निर्देशक के लिए खड़ी कर दी मुश्किल, जानें क्यों परेशान हैं एटली!
- 51 min ago
भट्ट कैंप की इस फिल्म के लिए फिर से साथ आ सकते हैं सारा-कार्तिक आर्यन!
- 1 hr ago
किसी एक्ट्रेस से कम नहीं अभिनेता प्राण की बेटी, तस्वीर वायरल होते ही लगी तारीफों की झड़ी!
- 1 hr ago
क्या ओटीटी पर स्ट्रीम होगी सिद्धार्थ कियारा की शादी? इस पोस्ट ने मचा दी खलबली
Don't Miss!
- News
Ujjain में Khelo India youth games, महाराष्ट्र ने लगाई पदकों की झड़ी
- Lifestyle
बेहतर नींद और मेंटल हेल्थ के लिए फायदेमंद है पादाभ्यंग थेरेपी, एक्सपर्ट से जानिए इसे करने का सही तरीका
- Education
ICAI CA Foundation Result 2022 icai.org पर जारी, स्कोरकार्ड डाउनलोड करें
- Finance
Adani Group का संकट बरकरार, जानिए अब क्या हुआ
- Automobiles
2023 Hyundai Creta: इस कार से सरकार को नहीं होगी दिक्कत, हुंडई लाई नए नियम पर चलने वाली कार
- Technology
Pinterest करने जा रहा है 150 से भी ज्यादा नौकरियों में कटौती
- Travel
घुमक्कड़ों को खूब लुभाते हैं हिमालय की गोद में बसे ये मंदिर...
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
BEST ALBUM 2014:सलमान के हैंगओवर को फैन्स ने किया किक
संगीत
सबके
दिल
के
बेहद
करीब
होता
है।
पिछले
कुछ
सालों
में
फिल्मी
म्यूज़िक
जिस
तरह
बदला
है
उससे
हैरानी
होती
है
कि
आजकल
लोग
कैसे
कैसे
गाने
सुनने
लगे
हैं।
जस्ट
चिल
से
शुरू
हुआ
ये
सिलसिला
सारी
के
फॉल
सा
मैच
करने
तक
पहुंच
चुका
है
और
बोतलें
खुलवा
दो
मेरे
वीरे
दी
वेडिंग
है
जैसे
गानों
का
चार्टबस्टर
हिट
करना
थोड़ा
चिंताजनक
था
लेकिन
फैन्स
ने
फिर
हमारी
चिंता
दूर
कर
दी।
साल
2014
की
बेस्ट
एल्बम
चुनने
का
मौका
जब
फैन्स
को
दिया
गया
तो
ना
ही
किक
मिली
और
ना
ही
हैंगओवर
हुआ।
ना
जुम्मे
की
रात
में
थिरकते
सलमान
का
जादू
चला
ना
ही
उफ
मेरे
दिल
में
थोड़ी
खाली
सी
जगह
थी
करती
हुईं
कैट
को
दिल
में
जगह
दी
गई।
बेस्ट
गाने
चुनते
वक्त
दर्शकों
ने
अगर
कुछ
याद
रखा
तो
वो
था
सिर्फ
म्यूज़िक
और
बोल।
ALSO
READ
:
फैन्स
को
लवली
लगीं
दीपिका
पर
BEST
ACTRESS
नहीं
ALSO READ: फैन्स ने सलमान, आमिर को किया रिजेक्ट
तो
2014
की
बेस्ट
एल्बम
थी
एक
विलेन।
गलियां
की
गहराई
हो,
हमदर्द
के
दर्द
या
बंजारा
की
नाउम्मीदी।
दर्शकों
ने
इस
एल्बम
को
अपने
प्लेलिस्ट
और
दिल
के
करीब
रखा।
कहा
जाए
तो
अरिजित
सिंह,
श्रद्धा
कपूर
और
मिथुन
के
मेहनत
को
किसी
ने
ज़ाया
नहीं
होने
दिया।
फिल्म
के
म्यूज़िक
डायरेक्टर्स
थे
मिथुन,
अंकित
तिवारी
और
सोच
बैंड
ने।
श्रद्धा
कपूर
के
अनप्लग्ड
गलियां
को
भी
लोगों
ने
काफी
सराहा।
वहीं
कुछ
और
पोल्स
के
हिसाब
से
लवली
इस
साल
का
बेस्ट
आइटम
नंबर
रहा
जबकि
गलियां
बेस्ट
गाना।
पूरे
नतीजे
जानने
के
लिए
करें
क्लिक