twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बेल होने से पहले सूरज का हो सकता था नार्को टेस्ट

    |

    मुंबई। अभिनेता आदित्य पंचोली के साहब जादे सूरज पंचोली आज पूरे 21 दिन बाद बेल पर जेल से बाहर आ गये हैं। सूरज को आज हाईकोर्ट ने 50000 हजार मुचलके पर जमानत दे दी लेकिन इससे पहले मुंबई पुलिस ने सूरज पंचोली का नार्को टेस्ट कराये जाने की मांग की थी कोर्ट से।

    जिसके खिलाफ सूरज के वकील ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी कि सूरज पंचोली जिनकी उम्र मात्र 21 साल है, वह नार्को टेस्ट के लिए काफी यंग है, ऐसे में उनका नार्को टेस्ट नहीं हो सकता है क्योंकि इससे उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है। जिसे कोर्ट ने सही मानते हुए मुंबई पुलिस की याचिका को खारिज कर दिया।

    सेशन कोर्ट से जमानत याचिका दो बार खारिज हो जाने के बाज सूरज ने हाईकोर्ट में बेल के लिए अपील की थी जिस पर आज सुनवाई हुई। आज हाईकोर्ट ने यह कहकर, सूरज पहले ही काफी दिन(21 दिन) जेल में रह चुके हैं और पुलिस उनसे पर्याप्त पूछताछ कर चुकी है। उनके खिलाफ कोई सबूत पेश करने में भी पुलिस नाकाम रही है इसलिए उन्हें जेल में रखने का कोई औचित्य नहीं है, बेल दे दी। सूरज का पासपोर्ट जमा करा लिया है, जिससे सूरज अब भारत छोड़कर बाहर नहीं जा सकते हैं।

    मालूम हो अभिनेत्री जिया खान ने 3 जून की रात को अपने घर में फांसी लगा ली थी। जिया की मां राबिया खान ने सूरज पर आरोप लगाया था कि सूरज ने जिया को इस्तेमाल करके छोड़ दिया था जिसकी वजह से जिया ने आत्महत्या की है। जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का काम सूरज का ही है। दोनों लंबे समय से लिवइनरिलेशन में थे। जिया, सूरज के बच्चे की मां बनने वाली थी लेकिन सूरज ने उसका जबरदस्ती गर्भपात करवा दिया था जिसके कारण जिया काफी डिप्रेशन में चली गयी थी।

    English summary
    Before bail, Sooraj Pancholi refuses to take narco analysis test.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X