twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बैटमैन ने बनाया कमाई का नया रिकॉर्ड

    By Staff
    |

    वितरकों का मानना है कि बैटमैन की नई फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी
    बैटमैन की नई फ़िल्म 'द डार्क नाइट' ने लगातार दूसरे सप्ताह भी नंबर वन पर रहने का रिकॉर्ड बनाया है. फ़िल्म ने 30 करोड़ डॉलर से ज़्यादा की कमाई कर ली.

    'द डार्क नाइट' ने अपनी रिलीज़ के दस दिनों के अंदर ही 30 करोड़ डॉलर से ज़्यादा की कमाई कर ली है.

    इससे पहले ये रिकॉर्ड 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन:डेड मैन्स चेस्ट' के नाम था. लेकिन इस फ़िल्म ने ये रिकॉर्ड 2006 में 16 दिनों में बनाया था.

    अमरीका और कनाडा में इस सप्ताह के अंत तक 'द डार्क नाइट' ने साढ़े सात करोड़ डॉलर की कमाई कर ली थी.

    'द डार्क नाइट' के बाद दूसरे नंबर पर रही कॉमेडी फ़िल्म 'स्टेप ब्रदर्स' इसमें मुख्य भूमिका निभाई है विल फ़ेरेल ने.

    'स्टेप ब्रदर्स' ने तीन करोड़ डॉलर कमाए. इसने पिछले सप्ताह नंबर दो पर रही फ़िल्म 'माम्मा-मिया' को तीसरे नंबर पर धकेल दिया.

    बॉक्स ऑफ़िस पर चौथे नंबर पर रही नई फ़िल्म 'द एक्स फ़ाइल्स:आई वान्ट टू बिलीव'. इस फ़िल्म ने दोबारा कलाकार डेविड डुकोवनी और गिलियन एंडरसन को एक कर दिया.

    बॉक्स ऑफ़िस पर कामयाब फ़िल्में द डार्क नाइट-7.56 करोड़ डॉलर स्टेप ब्रदर्स-3 करोड़ डॉलर माम्मा मिया- 1.78 करोड़ डॉलर द एक्स फ़ाइल्स-1.02 करोड़ डॉलर

    ये फ़िल्म 1998 में रिलीज़ हुई फ़िल्म का सीक्वल है. 'द एक्स फ़ाइल्स' टीवी पर आने वाला एक धारावाहिक था जिसकी ज़बरदस्त क़ामयाबी के बाद पहली बार 1998 में इस पर फ़िल्म बनाई गई थी.

    'द एक्स फ़ाइल्स: आई वान्ट टू बिलीव' ने एक हफ़्ते में ही तक़रीबन एक करोड़ डॉलर की कमाई कर ली.

    वितरकों की उम्मीद

    'ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स' के वितरण प्रमुख क्रिस एरोनसन ने समाचार एजेंसी एसोसिएटिड प्रेस को बताया, "हम इतनी ही उम्मीद कर रहे थे. मैंने एक्स फ़ाइल्स के फ़ैन्स की साइट पढ़ी है. उन्होंने इस की काफ़ी तारीफ़ की है."

    'द डार्क नाइट' ने अपनी रिलीज़ के पहले सप्ताह ही अमरीका में सबसे ज़्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड भी बनाया था.

    इस सप्ताह के रिकॉर्ड के बाद ये फ़िल्म इस साल अमरीका में कामयाब रहने वाली दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई है.

    इस साल अब तक अमरीका में फ़िल्म 'आयरन मैन' ने ही साढ़े इकतीस करोड़ डॉलर कमाने का रिकॉर्ड कायम किया है.

    'द डार्क नाइट' में बैटमैन की भूमिका निभाई है क्रिश्टियन बेल ने और जोकर का किरदार निभाया है हीथ लेडजर ने. पिछले साल अधिक मात्रा में नशीला पदार्थ लेने की वजह से हीथ की मौत हो गई थी.

    बॉक्स ऑफ़िस का रिकॉर्ड रखने वाली कंपनी 'मीडिया बाई नंबर्स' के प्रमुख पाउल डेरगेराबेडियन का कहना है, "इसे कोई नहीं रोक सकता."

    कॉमेडी फ़िल्म 'स्टेप ब्रदर्स' भी बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई कर रही है

    पाउल का कहना है कि 'द डार्क नाइट' अमरीका के बॉक्स ऑफ़िस इतिहास में सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. उनका मानना है कि ये फ़िल्म अब तक सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म 'टाइटैनिक' को भी पीछे छोड़ देगी.

    'टाइटैनिक' ने 60 करोड़ डॉलर की कमाई की थी.

    इससे पहले 2005 में 'बैटमैन बिगिन्स' आई थी और उसने कुल 37 करोड़ 20 लाख डॉलर की कमाई की थी.

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X