twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    करीना सैफ की शादी को लेकर चिंतित है बराक ओबामा!

    |

    Barack Obama concerned about Saif-Kareena's wedding
    बैंगलोर। करीना कपूर और सैफ अली खान की शादी पिछले कुछ महीनों से हॉट टॉपिक बना हुआ है। दुल्हा दुल्हन तो तैयार हैं और अब तो सैफ की मान शर्मीला टैगोर ने शादी का वेन्यू भी कंफर्म कर दिया है लेकिन शादी की तारीख अभी तक किसी को पता नहीं है और अब तो ये लग रहा है कि शादी के दिन ही तारीख पता चलेगी। क्योकि जिस तरह से दोनों ने पूरी मीडिया को अपनी शादी के बारे में झूठी खबरें दे रहे हैं उससे तो यही लगता है कि दोनों ने पूरा प्लान कर रखा है कि अपनी शादी की तारीख किसी को पता नहीं चलने देंगे।

    फिल्हाल अपनी शादी को लेकर करीना कपूर इतनी खुश हैं की उन्हें लगता है कि उनकी शादी को इतना महत्वपूर्ण बनाया जा रहा है कि जैसे ये पूरे देश के लिए कोई ऐतिहासिक दिन हो। बात सिर्फ देश तक ही रहती तो भी ठीक था लेकिन अब तो बेबो ने यहां तक कह दिया की अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी करीना और सैफ अली खान की शादी की चिंता है। और वो भी अमेरिका में इन्हीं दोनों की शादी पर चर्चा करते होंगे।

    पहले तो करीना को लगा की उनकी शादी को लेकर राज्य सभा में भी चर्चा की जा सकती है और अब वो सीधे अमेरिका के राष्ट्रपति के पैलेस तक पहुंच गईं। करीना की इस गलतफहमी को तो दूर नहीं किया जा सकता कि उनकी शादी इतनी भी महत्वपूर्ण नहीं है अमेरिका के राष्ट्रपति उसपर चर्चा करें और ना ही इतनी विवादास्पद की राज्य सभा में उस पर बहस की जाए लेकिन इतना जरुर है कि करीना और सैफ जिस हद तक हो सकता था अपनी शादी को मीडिया में हाइप कर चुके हैं और शायद आने वाले कुछ महीनों तक और करते रहेंगे।

    English summary
    Kareena Kapoor said that even the US president Barack Obama knows about their wedding. According to Bebo, her wedding with Saif, has now become a national joke. She also feels that their marriage now should be granted for the Rajya Sabha debate as people are too concerned about it.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X