twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    #ThankGod सलमान हीरो नहीं है....अटक कर रह जाती ये 600 करोड़ी ब्लॉकबस्टर!

    बाहुबली 2 से एक बार फिर बॉलीवुड में लंबी फिल्मों का दौर वापस आ सकता है। कम से कम एस एस राजामौली ने बाहुबली में सलमान खान की गलती दोहरा नहीं दी है जो उन्होंने प्रेम रतन धन पायो में की थी।

    |

    2017 की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर और भारत की पहली 600 करोड़ी फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है। बाहुबली 2 के लिए फैन्स एक्साइटेड हैं और शुक्र मनाइए कि फिल्म के हीरो सलमान खान नहीं हैं वरना ये 600 करोड़ी ब्लॉकबस्टर प्रेम रतन धन पायो बन कर रह जाती।

    दरअसल, बाहुबली ज़रूरत से ज़्यादा लंबी फिल्म है 2 घंटा 52 मिनट की। यानि कि लगभग तीन घंटा। इतनी ही लंबी फिल्म थी सूरज बड़जात्या की प्रेम रतन धन पायो और जानने वाले बताते हैं कि सूरज ने बहुत शानदार फैमिली ड्रामा बनाया था।

    bahubali-2-runtime-locked-will-it-bring-back-the-long-era-bollywood

    लेकिन तीन घंटा सुनते ही सलमान का ड्रामा शुरू हो गया और उन्होंने फिल्म कटवाना शुरू किया। सलमान ने फिल्म को छोटा करवा कर शो बढ़वाने की हिदायत दे डाली और सूरज को उनकी बात माननी पड़ी। अब सलमान की ज़िद की लिस्ट तो यहां पढ़िए!

    बस फिर क्या था अच्छी खासी फिल्म से सब कुछ निकल गया। वहीं सूरज अपनी इस शानदार फिल्म को और शानदार बनाना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने फिल्म का बेस्ट गाना रखा - हालो रे।

    लेकिन सलमान ने उसे शूट करने से मना कर दिया और गाना आधा - तिहाई फिल्म में दिखाई दिया। नतीजा तो सबको पता है। प्रेम रतन धन पायो लोगों ने रिजेक्ट कर दी। फिल्म उतनी कमाई नहीं कर पाई जितना ताबड़तोड़ फिल्म कमा सकती थी।

    अब एसएस राजामौली ने ऐसी कोई गलती नहीं की है और फिल्म इतनी ही लंबी रहेगी। वैसे भी बॉलीवुड के दर्शकों को एक से एक लंबी फिल्में देखने की आदत है -

    English summary
    Bahubali 2 runtime locked will it bring back the long era of bollywood?
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X