twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    राहत फतेह अली खान से नहीं उनके पाकिस्तानी होने से प्रॉबल्म है - बाबुल सुप्रियो

    By Shweta
    |

    गायक से सांसद बने बाबुल सुप्रियो ने पाकिस्तानी कलाकारों पर निशाना साधा है। दरअसल बाबुल सुप्रियो चाहते हैं कि वेलकम टू न्यूयॉर्क से राहत फतेह अली खान का गाना हटा दिया जाए। बाबुल सुप्रियो का कहना है कि "वो किसी की किसी से भी तुलना नहीं कर रहे लेकिन भारत-पाकिस्तान के रिश्ते को देखते हुए पाकिस्तानी कलाकार को बॉलीवुड फिल्म में नहीं होना चाहिए।"

    उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि "टाइगर जिंदा है में दिल दिया गल्लां अतिफ़ असलम ने गाया था लेकिन अरिजीत सिंह इसे और भी बेहतर गा सकते थे।" उनका कहना है कि उन्हें राहत फतेह अली खान या अतिफ़ असलम से कोई समस्या नहीं है लेकिन उनके पाकिस्तानी नागरिक होने से समस्या है।

    babul-supriyo-wants-rahat-fateh-ali-khan-s-song-removed-from-bollywood-film

    आपको बता दें कि इसके पहले भी पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने पर काफी हंगामा हो चुका है। उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। उस समय रिलीज हो रही करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल काफी विवादों में भी रही थी।

    उस समय ऐ दिल है मुश्किल को बैन करने की भी बातें चल रही थीं क्योंकि फिल्म में फवाद खान भी थे। इसके बाद फवाद खान भी भारत छोड़कर चले गए। फिल्म में उनके रोल को छोटा करने तक की भी नौबत आ गई थी। हालांकि इसके बाद पाकिस्तानी कलाकारों ने काम तो नहीं किया लेकिन गायकों को जरुर काम मिलता रहा।

    हालांकि बाबुल सुप्रियो के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है। कई सिंगर्स हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के लिए गाते हैं। पॉपुलर सिंगर अदनान सामी पहले ही भारत की नागरिकता ले चुके हैं।

    English summary
    Babul Supriyo wants Rahat Fateh Ali Khan's song removed from Bollywood film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X