TRENDING ON ONEINDIA
-
पुलवामा हमला: सुरक्षाबलों से डरे जैश ने बदली रणनीति
-
पाक को जोर से लगेगा 200% का झटका, सिमट जाएगा सीमेंट कारोबार
-
पॉप-अप कैमरा और प्रीमियम स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में Xiaomi
-
दूध के साथ कभी न खाएं नमकीन चीजें
-
पुलवामा हमला: अजय देवगन का फैसला- पाकिस्तान में नहीं रिलीज करेंगे 'टोटल धमाल'
-
टीम इंडिया में वापसी को लेकर क्या है साहा का प्लान, जानें
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
1425 करोड़ की कमाई लेकिन बाहुबली स्टार प्रभास को LOSS...अब तक नहीं मिली फीस!
बाहुबली स्टार प्रभास अब ब्लॉकबस्टर स्टार बन चुके हैं लेकिन फिल्म से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। दरअसल, सूत्रों की मानें तो प्रभास अभी तक फिल्म की पेमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं। भले ही फिल्म ने 1425 करोड़ की कमाई कर ली हो लेकिन अभी तक फिल्म के लिए प्रभास को कोई पेमेंट नहीं मिली है।
फिलहाल प्रभास यूएस में एक महीने की छुट्टी मना रहे हैं लेकिन पांच साल से अभी तक भी उनको फिल्म की सारी फीस नहीं मिली है। और ये फीस कब मिलेगी ये भी उन्हें नहीं पता।
प्रभास से जुड़े एक सूत्र की मानें तो 5 साल से उन्होंने कोई फिल्म साइन नहीं की थी। ना ही प्रभास ने कोई टीवी एड किया। ऐसे में उनकी कमाई का कोई साधन नहीं था। एक समय था जब उनके पास कोई पैसे नहीं थे औऱ वो तंगी में जी रहे थे।
दरअसल, प्रभास खुद सारा फोकस बाहुबली पर रखना चाहते थे और इसलिए उन्होंने फिल्म के दौरान फिल्म के लिए कोई पैसा नहीं लिया। डायरेक्टर ने माना कि ये उनका निश्चय ही था जिसने फिल्म को ऐसा बनाया।
सबको यकीन था कि बाहुबली 2 के बाद दिन बदल जाएंगे। अभी भी प्रभास अपनी पेमेंट का इंतज़ार कर रहे हैं। हालांकि फिल्म ने वाकई उनकी किस्मत तो बदल दी है।
जानिए बाहुबली के लिए किसने कितनी फीस ली -
राम्या कृष्णन
फिल्म में शिवगामी का किरदार निभाने वाली राम्या कृष्णन को 2.5 करोड़ की सैलेरी मिली।
अनुष्का शेट्टी
अनुष्का शेट्टी को पांच करोड़ रुपए।
भल्लालदेव
हालांकि इस फिल्म में तमन्ना भाटिया का कुछ ही देर का रोल है लेकिन उन्हें इसके लिए पांच करोड़ रुपए दिए गए।
राणा दग्गुबाती
फिल्म में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले राणा दग्गुबाती को 15 करोड़ रुपए की राशि दी गई।
प्रभास
फिल्म के बाहुबली यानि प्रभास को 25 करोड़ रुपए मिले।
सत्यराज
कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज को 2 करोड़ रुपए।
अब तक प्रभास बॉक्स ऑफिस
अब तक प्रभास का बॉक्स ऑफिस 875 करोड़ रूपये हैं जो 15 फिल्मों की कुल कमाई है। अब देखना है कि बाहुबली 2 उनका ग्राफ कहां तक पहुंचाती है।
1350 करोड़ की कमाई
अब तक बाहुबली ने बॉक्स ऑफिस पर 1350 करोड़ रूपये की कमाई की है। अब देखना है कि फिल्म आगे जाकर कहां पर रूकती है।
बाहुबली हिंदी ने भी किया धमाकेदार प्रदर्शन
फिल्म हिंदी में भी 400 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए अब 500 करोड़ की तरफ बढ़ रही है और ये हिंदी फिल्मों और खासतौर से बॉलीवुड को भी कड़ी टक्कर दे चुकी है।
5 साल से खाली प्रभास
प्रभास की अगली फिल्म साहो आ रही है। लेकिन 5 साल से प्रभास ने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। ऐसे में देखना है कि बाहुबली से आगे उनका करियर क्या दिशा लेता है।