twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बॉलीवुड में बाहरी था, जो सीखा खुद से सीखा, मेरा कोई गॉडफादर नहीं था - आयुष्मान खुराना

    |

    आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म बाला 7 नवंबर को रिलीज़ हो रही है और इस फिल्म को प्रमोट करने के दौरान उन्होंने बॉलीवुड में अपने पुराने दिनों पर भी बात की। आयुष्मान ने इंटरव्यू में बताया कि कोई भी उन्हें सही गलत बताने वाला नहीं था।

    आयुष्मान ने विकी डोनर के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था। उस दौरान वो एक वीजे थे और फिल्मों में मौका ढूंढ रहे थे जब जॉन अब्राहम ने विकी डोनर के साथ उन्हें ये मौका दिया था। आयुष्मान उन दिनों को याद करते हुए बताते हैं कि मुझे रास्ता दिखाने वाला कोई नहीं था।

    ayushmann-khurrana-talks-about-being-an-outsider-in-bollywood

    आयुष्मान का कहना है कि भले ही उनमें बाहरी होने का कोई डर नहीं था लेकिन फिर भी वो अपना रास्ता खो चुके थे और सब कुछ ट्राई करने को तैयार थे। उन्हें नहीं पता था कि क्या करना सही होगा और क्या करना उनके करियर को नुकसान पहुंचा सकता है।

    लेकिन आयुष्मान ये भी मानते हैं कि इसी कारण आज उनमें इतनी समझ है। उन्होंने जो भी सीखा है खुद से सीखा है। गलतियां की हैं और फिर उन पर बारीकी से विचार भी किया है।

    आयुष्मान अब 7 नवंबर को अमर कौशिक की फिल्म बाला में दिखेंगे। इस फिल्म में वो एक गंजे आदमी का किरदार निभा रहे हैं।

    English summary
    Ayushmann Khurrana in an interview confessed that no one from the industry guided him for his career as he was an outsider and he had to make decisions on his own.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X