twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बाला vs उजड़ा चमन पर बोले आयुष्मान खुराना- ''हमने अपनी फिल्म की घोषणा पहले की थी''

    |

    आयुष्मान खुराना की फिल्म 'बाला' अपने ट्रेलर के साथ ही तारीफें बटोर रही है। फिल्म का कंटेंट काफी हटकर है, लिहाजा फैंस इसे लेकर उत्साहित थे। लेकिन शुरुआत से ही फिल्म कंट्रोवर्सी का हिस्सा बनी रही। बाला के तुरंत बाद ही एक और फिल्म सामने आई, जिसका नाम है उजड़ा चमन। सनी सिंह स्टारर यह फिल्म भी मुख्य तौर पर बिल्कुल उसी विषय पर आधारित है, जिस पर 'बाला'..

    दोनों फिल्में उम्र से पहले गंजेपन की समस्या पर बनी है। विषय तो काफी अलग है, लेकिन एक ही वक्त पर, एक ही विषय पर बनी दोनों फिल्मों का आना.. कई सवाल खड़े करता है। जहां उजड़ा चमन के मेकर्स अपनी फिल्म आगे पीछे करने के लिए तैयार नहीं हैं, वहीं बाला के निर्माता भी इस रेस के लिए तैयार हैं।

    Ayushmann Khurrana

    नतीजा यह है कि जहां उजड़ा चमन 1 नवंबर को रिलीज होने वाली है। वहीं, आयुष्मान की बाला 7 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जाहिर है बाला को आयुष्मान खुराना की पॉपुलैरिटी का फायदा मिलेगा।

    आयुष्मान खुराना ने इस विवाद पर बयान देते हुए कहा- हमने अपनी फिल्म की घोषणा पहले की थी.. हमारा टीजर पहले आया था और हमने शूटिंग भी पहले खत्म की थी। वहीं, फिल्म को रिलीज करने का सबसे उचित समय क्या है, यह सोचना निर्माता और डिस्ट्रिब्यूटर्स का काम है। उन्हें लगा कि 8 नवंबर फिल्म की रिलीज के लिए सही समय है.. तो फिल्म उस दिन रिलीज हो रही है। मुझे यहां कोई मुद्दा नजर नहीं आता। मेरे लिए बाला एक बेहतरीन स्क्रिप्ट वाली फिल्म है, जो दर्शकों के साथ जरूर कनेक्ट करेगी।

    दिवाली पर कुछ इस अंदाज़ में नजर आईं सनी लियोन- फैमिली संग क्यूट तस्वीरें वायरल- देंखे PHOTOSदिवाली पर कुछ इस अंदाज़ में नजर आईं सनी लियोन- फैमिली संग क्यूट तस्वीरें वायरल- देंखे PHOTOS

    English summary
    Bala and Ujda Chaman are continuously into controversy due to similarity in the subject. Finally Ayushmann Khurrana reacted on this.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X