twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    जेम्स कैमरून ने रचा इतिहास, हॉलीवुड की हाईएस्ट ग्रोसिंग फिल्म बनी ‘अवतार : द वे ऑफ वाटर’

    |
    Avatar

    पिछले महीने रिलीज हुई हॉलीवुड के स्टार डायरेक्टर जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वाटर' दर्शकों को पैंडोरा की जादुई दुनिया में खींच कर लायी थी। यह फिल्म साल 2009 में आयी फिल्म 'अवतार' का सीक्वल है। बॉक्स ऑफिस पर 'अवतार : द वे ऑफ वाटर' ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कमाई का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। 'अवतार : द वे ऑफ वाटर' भारत में हाईएस्ट ग्रोसिंग हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 2 अरब डॉलर यानी 162 अरब रुपये से भी ज्यादा हो चुका है।

    6 सप्ताह से लगातार नंबर 1 :

    फिल्म 'टाइटैनिक' फेम निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वाटर' 16 दिसंबर को रिलीज हुई थी। उसके बाद से लगातार पिछले 6 सप्ताह से यह फिल्म नंबर 1 स्थान पर बनी हुई है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। 2 अरब के क्लब में 2009 में इस फिल्म का पहला पार्ट यानी 'अवतार' भी शामिल हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2009 में दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'अवतार' बनी थी।

    2 अरब के क्लब में शामिल :

    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म 'अवतार : द वे ऑफ वाटर' से पहले 2009 में आयी जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार' भी 2 अरब के क्लब में शामिल हो चुकी है। इससे पहले 'टाईटैनिक', साल 2015 की 'स्टार वार्स: एपिसोड VII-द फोर्स अवेकेंस' और 'एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर और एवेंजर्स: एंडगेम्स' भी 2 अरब के क्लब में शामिल हो चुकी है। जेम्स कैमरून दुनिया के इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी 3 फिल्में उन 6 फिल्मों की लिस्ट में शामिल है, जो 2 अरब रुपये के क्लब में शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जेम्स कैमरून 'अवतार' फ्रेंचाइजी की और 3 फिल्में बनाने वाले हैं। इस फ्रेंचाइजी की आखिरी फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है।

    Read more about: james cameron
    English summary
    Hollywood star director James Cameron's film 'Avatar: The Way of Water', released last month, is a sequel to the 2009 film 'Avatar'. At the box office, 'Avatar: The Way of Water' has set a new record of earning while performing brilliantly. The world wide collection of this film has crossed $2 billion.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X