twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के बाद आशा भोंसले ने शेयर की दीदी की तस्वीर, अनुपम खेर के साथ यूं बांटा दुख

    |

    रविवार, 6 फरवरी को भारतीय सिनेमा के लिए बेहद दुखद क्षण था। देश की बेटी और स्वर कोकिला, लता मंगेशकर 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गईं। लता जी कुछ दिनों पहले कोरोना पॉज़िटिव हो गई थीं जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

    लता मंगेशकर की हालत अस्पताल में ठीक नहीं थी। वो काफी धीमे रिकवर कर रही थीं। इस बीच किसी को उनसे मिलने की इजाज़त नहीं मिल पा रही थी। आखिरकार, लता मंगेशकर कमज़ोर होने के कारण, बीमारी की मार नहीं झेल पाईं और उनका निधन हो गया। लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के बाद उनकी बहन आशा भोसले ने अपनी दीदी के साथ एक तस्वीर शेयर की है।

    asha-bhosle-fondly-remembers-her-sister-lata-didi-after-her-last-rites

    ये तस्वीर लता मंगेशकर और आशा भोसले के बचपन की है। तस्वीर को शेयर करते हुए आशा भोसले ने लिखा - वो भी क्या दिन थे। बचपन के दिन। मैं और दीदी। गौरतलब है कि लता मंगेशकर पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थीं। उनके अंतिम संस्कार पर उनका पूरा परिवार एक साथ खड़ा दिखाई दिया। आशा भोेसले के नाती और श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा - लव यू आजी।

    नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि

    लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने और उनके अंतिम दर्शन के लिए खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई के शिवाजी पार्क पहुंचे थे। इस दौरान वो लता मंगेशकर के परिवार से भी मिले और सबको ढ़ांढ़स बंधाया। नरेंद्र मोदी ने लता जी के परिवार से मिलते हुए तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में लता मंगेशकर की नातिन श्रद्धा कपूर भी नज़र आईं।

    परिवार के प्रति सांत्वना

    परिवार के प्रति सांत्वना

    लता जी के अंतिम दर्शन के बाद नरेंद्र मोदी, उनकी बहन आशा भोसले को सांत्वना देते नज़र आए। गौरतलब है कि लता मंगेशकर और आशा भोसले संगीत जगत की वो दो हस्तियां थीं जिनका नाम हमेशा साथ लिया गया। अक्सर उनके लड़ाई झगड़े की खबरें भी आती रहीं लेकिन दोनों ने हमेशा इसे बहनों के बीच का आमतौर का झगड़ा बताकर हंसी में उड़ा दिया।

    भतीजे ने किया अंतिम संस्कार

    भतीजे ने किया अंतिम संस्कार

    लता मंगेशकर पांच भाई बहनों में सबसे बड़ी थीं। अपने परिवार का पेट पालने के लिए उन्होंने अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर के निधन के बाद, 13 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। लता मंगेशकर के भतीजे और उनके भाई हृदयनाथ मंगेशकर के बेटे आदिनाथ मंगेशकर ने लता मंगेशकर को मुखाग्नि दी।

    अनुपम खेर ने दी सांत्वना

    अनुपम खेर ने दी सांत्वना

    लता मंगेशकर के अंतिम संस्कार के बाद अनुपम खेर उनकी बहन आशा भोसले से मिलने उनके घर पहुंचे। अनुपम खेर ने आशा जी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा - कभी कभी सबसे बड़ी मुस्कुराहट के पीछे सबसे गहरा दर्द छिपा होता है। आशा जी ने एक बहन के रूप में किसे खोया है इस बात का एहसास मुझे इस दुख भरी मुस्कुराहट से लग गया। आशा जी से लता जी के बारे में बात करना जैसे अलौकिक था। हमने कुछ आंसू और कुछ मुस्कुराहटें साथ बांटी।

    प्रभुकुंज पर आशा भोसले

    प्रभुकुंज पर आशा भोसले

    कुछ ही दिन पहले, आशा भोसले ने लता मंगेशकर की सेहत के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो धीरे धीरे ठीक हो रही हैं लेकिन उनकी तबीयत में काफी सुधार है। वो जल्दी ही ठीक होकर घर लौट आएंगी। लेकिन दु:खद है कि आशा जी की ये बात सच साबित नहीं हो पाई। ईश्वर उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति दे और लता जी की आत्मा को शांति।

    English summary
    Lata Mangeshkar’s sister Asha Bhosle shared first memory with her Lata didi post her final rites bidding her the last goodbye.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X