twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आर्यन खान ड्रग केस में एक्टर का बड़ा बयान- जो किया है भुगतेंगे, अपने-अपने बच्चों को संभाले

    By Filmibeat Desk
    |

    मुंबई क्रूज ड्रग केस में आर्यन खान को 20 दिन से अधिक समय जेल में गुजारने के बाद जमानत मिल गई है। शाहरुख खान ने अपने बेटे आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए हर कोशिश की और वो आखिरकार एक महीने के भीतर कामयाब भी हुई। शाहरुख खान के घर के बाहर फैंस लगातार अपने स्टार का सपोर्ट कर रहे हैं।

    वहीं कई बॅालीवुड स्टार्स ने आर्यन खान की जमानत पर खुशी जताई है। साथ ही कई लोग ऐसे भी रहे हैं जो लगातार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज होने का विरोध भी कर रहे थे। इस फेहरिस्त में एक सबसे अलग नाम सामने आया है एक्टर पीयूष मिश्रा का।

    Aryan Khan

    पीयूष मिश्रा ने बेबाक तरीके से आर्यन खान की रिहाई को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जो कि कंट्रोवर्सी में आ गया है। आपको बता दें कि पीयूष मिश्रा और शाहरुख खान एक साथ साल 1998 में रिलीज फिल्म दिल से में काम कर चुके हैं। पीयूष मिश्रा ने दिल से में जांच अधिकारी की भूमिका निभाई थी।

    उसको जमानत भी मिल गई। बाहर आ गया है वो- पीयूष मिश्रा

    उसको जमानत भी मिल गई। बाहर आ गया है वो- पीयूष मिश्रा

    मीडिया रिपोर्ट अनुसार पीयूष मिश्रा ने आर्यन खान की जमानत पर किए गए सवाल पर जवाब में कहा है कि मेरा रिएक्शन क्या होगा? उसने किया, उसको जमानत भी मिल गई। बाहर आ गया है वो। अब शाहरुख खान जाने, उनका बेटा जाने या समीर वानखेड़ेजाने। मुझे उससे क्या मतलब है? ठीक है हो गया। जो किया भुगतेंगे आप। अपने अपने बच्चों को संभालें। बस यही है। गौरतलब है कि शाहरुख खान की दोस्त जूही चावला इस केस में जमानतदार के तौर पर खड़ी रही हैं।

    भारत छोड़कर विदेश नहीं जा सकते

    भारत छोड़कर विदेश नहीं जा सकते

    उच्च न्यायालय ने 14 शर्तों के साथ आर्यन खान को जमानत दी है। आर्यन खान को 1 लाख के निजी मुचलके पर रिहा किया गया है। आर्यन खान भारत छोड़कर विदेश नहीं जा सकते हैं। साथ ही हर शुक्रवार को आर्यन खान को एनसीबी के दफ्तर आना होगा। आर्यन खान को अदालत में अपना पासपोर्ट भी जमा कराना होगा।

    एनसीबी जमानत रद्द करने के लिए विशेष न्यायाधीश के पास

    एनसीबी जमानत रद्द करने के लिए विशेष न्यायाधीश के पास

    आर्यन खान को जमानत देने से पहले यह भी बोला गया है कि वह सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर किसी भी शर्त का उल्लंघनहुआ तो एनसीबीजमानत रद्द करने के लिए विशेष न्यायाधीशके पास आवेदन करने की हकदार होगी। आर्यन खान का बेल ऑर्डर पांच पन्नों का है। शाहरुख खान और गौरी खान आर्यन खान को जेल से रिहा कराने के लिए पहुंचे हैं।

    English summary
    Aryan Khan drug case bail piyush mishra big statement on shahrukh khan son, here read in details
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X