twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अनुष्का शर्मा की नेटफ्लिक्स, अमेज़न के साथ 400 करोड़ की भारी भरकम डील- पढ़ें डिटेल्स

    |

    पिछले कुछ सालों में भारत में ओटीटी के मार्केट में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। एक के बाद एक कई प्लैटफॉर्म उपलब्ध हो चुके हैं, जहां दर्शकों को हजारों, लाखों कंटेंट देखने को मिलने हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम ने अनुष्का शर्मा के साथ हाथ मिलाया है और एक बड़ी डील फाइनल की है।

    अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स, जिसे अनुष्का ने अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ शुरु किया था, नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए 400 करोड़ रुपये (54 मिलियन डॉलर) मूल्य की फिल्मों और सीरीज का निर्माण करने जा रहा है।

    anushka-sharma-s-company-ties-up-with-netflix-amazon-in-rs-400-crore-deal

    जब पहली फिल्म में ही अक्षय कुमार को अजय देवगन ने रातोंरात कर दिया था रिप्लेसजब पहली फिल्म में ही अक्षय कुमार को अजय देवगन ने रातोंरात कर दिया था रिप्लेस

    नेटफ्लिक्स के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म आने वाले महीनों में क्लीन स्लेट फिल्मज़ द्वारा निर्मित तीन टाइटल्स जारी करने जा रही है। प्राइम वीडियो ने फिलहाल कोई बयान जारी नहीं किया है।

    कंपनी के फाउंडर और अनुष्‍का के भाई कर्णेश शर्मा ने कहा, "हम अगले 18 महीनों में अमेजन और नेटफ्लिक्‍स के ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर 8 वेब सीरीज और फिल्‍में रीलीज करेंगे। इसके अलावा भी कई अन्‍य प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं।"

    सफल निर्माण

    सफल निर्माण

    अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट ने 2013 में परिचालन शुरू किया। इस बैनर तले बनी पहली फिल्म थी NH10, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। पिछले सालों में नेटफ्लिक्स के बुलबुल और प्राइम वीडियो सीरीज पाताल लोक जैसे हिट निर्माण के साथ इस बैनर ने खुद के लिए एक जगह बनाई है।

    अनुष्का शर्मा की फिल्म

    अनुष्का शर्मा की फिल्म

    फिलहाल अनुष्का शर्मा क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बॉयोपिक फिल्म भी कर रही हैं, जिसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा।इसके अलावा प्रोडक्शन कंपनी इरफान खान के बेटे बाबिल के डेब्यू प्रोजेक्ट 'Qala' पर भी काम कर रही है।

    कमजोर होती नेटफ्लिक्स

    कमजोर होती नेटफ्लिक्स

    नेटफ्लिक्‍स ने पिछले महीने अपने सब्‍सक्रिप्‍शन शुल्‍क को 60 फीसदी तक घटा दिया था। इसके बाद भी बाजार में उसकी पकड़ कमजोर हो रही है।कंपनी के सह संस्थापक रीड हैस्टिंग्स के मुताबिक भारतीय बाजार नेटफ्लिक्स के लिए अब भी चुनौती ही बना हुआ है।

    बड़ा दांव

    बड़ा दांव

    लिहाजा अब ओटीटी प्लेटफॉर्म 'क्‍लीन स्‍लेट फिल्‍म्स' जैसे उभरते स्‍टूडियोज पर बड़ा दांव लगा रही है।नेटफ्लिक्स के सह संस्थापक रीड हैस्टिंग्स कहते हैं, 'हर एक बाजार में नेटफ्लिक्स को काफी तेजी से कामयाबी मिली है। जिस बात से हमें सबसे ज्यादा निराशा होती है वह कि हम आखिर भारत में सफल क्यों नहीं हो पा रहे हैं। हम हालांकि वहां भी सीखने की कोशिश कर रहे हैं।'

    English summary
    According to reports, Anushka Sharma's production house is going to produce films and series valued at Rs 400 crore ($54 million) for Netflix and Amazon Prime Video.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X