twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अनुष्का शर्मा ने इस वजह से छोड़ी अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स, भाई कर्णेश शर्मा के साथ थीं पार्टनर

    |

    अनुष्का शर्मा ने साल 2015 में अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ मिलकर अपनी प्रोडक्शन कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स शुरू की थी। इस फिल्म का पहला प्रोजेक्ट था अनुुष्का शर्मा स्टारर NH10. अब सात सालों बाद अनुष्का शर्मा ने अपनी ही कंपनी से विदा ले लिया है और पूरी कंपनी अपने भाई कर्णेश शर्मा को सौंप दी है।

    अनुष्का ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस बात का एलान किया। हालांकि, इसके पीछे अनुष्का शर्मा के कारण बेहद निजी हैं। अनुष्का ने बताया कि चूंकि वो अभी अभी एक मां बनी हैं, इसलिए इतनी सारी ज़िम्मेदारियों के बीच उन्होंने ज़रूरी चीज़ें चुनी हैं।

    anushka-sharma-quits-her-production-house-with-brother-karnesh-ssharma-s-clean-slate-films-reason

    अनुष्का ने बताया कि उनका पहला प्यार एक्टिंग है और बेटी वामिका के बाद उनके पास जो भी समय बचता है उसे वो केवल एक्टिंग पर लगाना चाहती हैं। इसलिए अपने करियर पर फोकस करने के लिए अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूसर के करियर को अलविदा कह दिया है। उन्होंने अपने भाई कर्णेश पर ये कंपनी ढंग से चलाने का भरोसा दिखाया है।

    प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय थीं अनुष्का

    प्रोड्यूसर के तौर पर सक्रिय थीं अनुष्का

    वामिका की देखभाल में व्यस्त अनुष्का शर्मा परदे से भले ही दूर थीं लेकिन अनुष्का शर्मा बतौर प्रोड्यूसर काफी सक्रिय रही हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्स पिछले कुछ महीनों में बुलबुल की टीम के साथ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर शामिल है जिससे इरफान के बेटे बाबिल अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्सआदित्य रॉय कपूर के साथ एक एक्शन फिल्म बनाने वाली हैं वहीं दूसरी तरफ, साक्षी तंवर के साथ एक 47 साल की सशक्त महिला की कहानी बताने वाली हैं। इसके अलावा नवदीप सिंह, सनी कौशल के साथ कनेडा नाम की फिल्म बना रहे हैं जिसे क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोड्यूस करेगी।

    परदे पर आखिरी बार इरफान की फिल्म में दिखीं

    परदे पर आखिरी बार इरफान की फिल्म में दिखीं

    दिलचस्प है कि अनुष्का शर्मा बड़े परदे पर आखिरी बार, फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम के प्रमोशनल गाने कुड़ी नू नचने दे के लिए थिरकती दिखीं थी। इस गाने में बॉलीवुड की कई हीरोइनों ने हिस्सा लिया था और सबने इरफान के लिए ये फिल्म प्रमोट की थी। हालांकि अनुष्का शर्मा की प्रोडक्शन कंपनी क्लनी स्लेट फिल्म्स लगातार काम कर रही है और प्रोड्यूसर के तौर पर अनुष्का ने बेहतरीन काम किया है। उनकी वेब सीरीज़ पाताल लोक को बेहद पसंद किया।

    शादी के बाद आखिरी फिल्म

    शादी के बाद आखिरी फिल्म

    शादी के बाद अनुष्का शर्मा पहली और आखिरी बार दिखीं, शाहरूख खान स्टारर फिल्म ज़ीरो में जो दिसंबर 2018 में रिलीज़ हुई। इसके बाद से अनुष्का शर्मा परदे से गायब हैं। उन्होंने शादी के बाद ब्रेक लिया और इस बीच फैमिली प्लानिंग करते हुए उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को पूरी तरह इंजॉय किया। इसके बाद से दर्शक उनकी वापसी का इंतज़ार कर रहे हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरूआत, शाहरूख खान के साथ फिल्म रब ने बना दी जोड़ी के साथ की थी। नवंबर 2020 में अनुष्का को बॉलीवुड में कदम रखे 12 साल पूरे हो चुके हैं।

    अफवाहों का बाज़ार

    अफवाहों का बाज़ार

    अफवाहें थीं कि अनुष्का शर्मा को कई फिल्मों के लिए अप्रोच किया गया। इनमें ओम राउत की प्रभास और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरूष भी शामिल थी। फिल्म में अनुष्का शर्मा को सीता के रोल के लिए अप्रोच किया गया था। माना जा रहा था कि फिल्म की टीम अनुष्का के हिसाब से पूरा शेड्यूल बनाने को तैयार थी लेकिन अनुष्का इतनी जल्दी सेट पर नहीं लौटना चाहती थीं। खबर थी कि फराह खान और रोहित शेट्टी की सत्ते पे सत्ता रीमेक के लिए अनुष्का शर्मा और ऋतिक रोशन को अप्रोच किया गया था। वहीं उनका नाम रोहित शेट्टी और अजय देवगन की गोलमाल 5 से भी जोड़ा गया।

    शुरू किया है काम

    शुरू किया है काम

    इस समय अनुष्का शर्मा, वामिका का ख्याल रखने के अलावा केवल एक ही फिल्म पर काम रही हैं - झूलन गोस्वामी बायोपिक। अपने ब्रेक से पहले ही अनुष्का क्रिकेट के मैदान में झूलन गोस्वामी के साथ इंडिया की जर्सी में दिखाई दी थीं। इसके बाद कयास लगाए गए कि अनुष्का ने झूलन गोस्वामी बायोपिक के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। अनुष्का जल्दी ही इस फिल्म की शूटिंग करना शुरू करेंगी।

    आमिर के साथ वापसी

    आमिर के साथ वापसी

    वहीं खबर है कि अनुष्का शर्मा को आमिर खान की अगली फिल्म चैंपियन्स रीमेक के लिए अप्रोच किया गया है। चैंपियन्स एक शानदार स्पैनिश फिल्म है जिसका आधिकारिक तौर पर हिंदी रीमेक किया जा रहा है। इस फिल्म में आमिर खान एक शराबी कोच की भूमिका निभाएंगे जिन्हें एक हारी हुई टीम को विजेता बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी जाती है। इस फिल्म को शुभ मंगल सावधान फेम आर एस प्रसन्ना डायरेक्ट करने जा रहे हैं।

    अनुष्का शर्मा का परीकथा विशेषांक

    अनुष्का शर्मा का परीकथा विशेषांक

    अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट फिल्म्स की शुरूआत की थी NH10 के साथ। ये प्रोडक्शन हाउस अनुष्का शर्मा और उनके भाई करूणेष शर्मा मिलकर चलाते हैं। और बीते कुछ सालों में इस प्रोडक्शन हाउस ने शानदार कंटेंट परोसा है। अनुष्का शर्मा को भूत प्रेत और तिलिस्मी दुनिया से कितना प्यार है, ये उनकी कंपनी के बैनर तले बनाई गई फिल्मों में साफ दिखा। जहां फिल्लौरी और परी में अनुष्का खुद नज़र आईं वहीं बुलबुल में उन्होंने तृप्ति डिमरी को कमान संभालने दी।

    कौन से प्रोजेक्ट करेंगी फाईनल

    कौन से प्रोजेक्ट करेंगी फाईनल

    अब देखना है कि चकदा एक्सप्रेस और चैंपियन्स रीमेक के अलावा अनुष्का शर्मा कौन से प्रोजेक्ट फाइनल करती हैं। फिलहाल तो वो मई से झूलन गोस्वामी के अवतार में उतरने जा रही हैं और कोलकाता में इस बायोपिक की शूटिंग करने जा रही हैं।

    English summary
    Anushka Sharma has quit her production house Clean Slate Films which she started with her brother Karnesh Sharma. Anushka stated the reason for this decision in a post.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X