twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अनुराग कश्यप की #BestOf2018 लिस्ट - इन फिल्मों से जलन हुई , अक्षय की फिल्म पर खुशी

    |

    अनुराग कश्यप बेबाक राय देने वाले इंसान हैं। अब उन्होंने अपने ट्विटर पर फिल्मों की एक लिस्ट शेयर करते हुए कहा कि ये सारी फिल्में देखकर मुझे इस साल बड़ी जलन हुई। इन सभी फिल्मों का काम बेहतरीन था। देखा जाए तो बॉलीवुड के लिए 2018 बेहतरीन साल ही था क्योंकि कभी किसी साल में एक साथ इतनी शानदार फिल्में नहीं बनी हैं।

    हालांकि अनुराग कश्यप की लिस्ट में कई फिल्में गायब थीं और उनसे फैन्स ने जवाब भी मांगा। सबसे पहला सवाल ये था कि इस लिस्ट में संजू, 2.0 जैसी फिल्में क्यों नहीं है। इस पर अनुराग कश्यप ने सीधा जवाब दिया कि बॉक्स ऑफिस पर किसी को भी सफलता मिले तो कभी जलन नहीं होती। हमेशा खुशी ही होती है।

    anurag-kashyap-shares-his-best-2018-films-list-all-made-him-jealous

    वहीं एक फैन ने अनुराग कश्यप से पूछा कि इस लिस्ट में भावेश जोशी क्यों नहीं है। अनुराग ने तुरंत कहा कि अपने ही काम से कैसी जलन? भावेश जोशी फैंटम फिल्म्स की थी। अपनी फिल्म से आदमी जलता नहीं बल्कि सोचता है कि इससे बेहतर और क्या किया जा सकता था। अनुराग कश्यप ने इस साल की शुरूआत मुक्काबाज़ से की थी। वहीं उनकी मनमर्ज़ियां को भी काफी तारीफें मिलीं।

    वहीं एक फैन ने तुंरत पूछा कि उन्होंने लैला मजनू और ज़ीरो की काफी तारीफ की थी। फिर इन फिल्मों का नाम कैसे भूल गए। इस पर अनुराग कश्यप ने जवाब दिया कि मुझे स्त्री और राज़ी भी अच्छी लगी थी लेकिन मैंने बेस्ट फिल्मों की लिस्ट नहीं दी। बस उन फिल्मों का ज़िक्र किया जिनसे मुझे जलन हुई।

    ये रही अनुराग कश्यप की लिस्ट -

    English summary
    Anurag Kashyap shared his best films list of 2018 and mentioned that as a Director, he felt jealous because of these brilliant films. However, fans mentioned many films which he din't consider and he replied promptly.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X