twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अनुराग कश्यप-विवेक अग्निहोत्री की ट्विटर लड़ाई हुई तेज, 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक ने अब मारा ताना

    |
    Vivek Anurag Kashyap

    निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अनुराग कश्यप की ट्विटर पर जबरदस्त भिड़ंत हो गई है। अनुराग कश्यप द्वारा 'कांतारा' और 'पुष्पा' जैसी फिल्मों के ऊपर कॉमेंट करने के बाद विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का इकलौता मिलॉर्ड बताया जिसका अनुरा कश्यप ने भी जवाब दिया है। अनुराग कश्यप ने अपने ट्वीट में विवेक अग्निहोत्री को रिसर्च करने की सलाह दी है। अब ऐसे में विवेक अग्निहोत्री भी भला कहां चुप बैठने वाले थे।

    इस साल साउथ की फिल्मों द्वारा शानदार कमाई के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा था कि, पुष्पा और कांतारा जैसी फिल्में इंडस्ट्री को बर्बाद कर रही हैं। वहीं, उनके इस बयान से जुड़ी खबर को शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा था- 'मैं बॉलीवुड के इकलौते मिलॉर्ड के विचारों से पूरी तरह सहमत हूं। क्या आप सहमत हैं?' इस पर अनुराग कश्यप ने अपना रिएक्शन दिया है।

    उन्होंने ट्विटर पर लिखा है- 'सर आपकी गलती नहीं है, आप की फिल्मों की रिसर्च भी ऐसी ही होती है, जैसे आपकी मेरे बातचीत पर ट्वीट है. आपका और आपकी मीडिया का भी यही हाल है. कोई नहीं अगली बार थोड़ा गंभीर रिसर्च कर लेना।' अनुराग कश्यप का यब बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

    वहीं, अब विवेक अग्निहोत्री ने भी अनुराग कश्यप के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने अनुराग कश्यप के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- भोलेनाथ, आप लगे हाथ साबित कर ही दो कि, 'द कश्मीर फाइल्स' का चार साल कि रिसर्च झूठा था। गिरजा, टीकू, बीके गंजू, एयरफोर्स किलिंग, नदीमार्ग सब झूठ थे। हिंदू कभी मेरे नहीं, आप प्रूव कर दो कि दोबारा कभी ऐसी गलती नहीं होगी।'

    बता दें कि पैन इंडिया फिल्मों पर बात करते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था- 'पैन-इंडिया छवि इंडस्ट्री के लिए नुकसानदायक है, क्योंकि ऐसे में बहुत सारे मेकर्स और एक्टर अपनी फिल्मों को कहने भर के लिए पैन-इंडिया बताएंगे, जबकि हर फिल्म में 'कांतारा' जैसी क्षमता नहीं होती है। ऐसे में इक्का-दुक्का फिल्में ही सुपर हिट होंगी और बाकी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकेंगी। लेकिन, सच यही है कि 'कांतारा' और 'पुष्पा' जैसी फिल्में ही हमें अपने मन की कहानियां कहने का साहस देती हैं।

    English summary
    Anurag Kashyap and Vivek Agnihotri war of words on twitter after Anurag Kashyap remark on Kantar and Pushpa remarks.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X