twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    बर्फी बनी अनुराग बासु की पहली यू सर्टिफिकेट फिल्म

    |

    Barfi
    बैंगलोर। अनुराग बासु ने जो की अब तक अपनी एडल्टरी फिल्मों के लिए जाने जाते थे बर्फी फिल्म के द्वारा यू सर्टिफिकेट फिल्मों की दुनिया में कदम रखा है। प्रिंयका चोपड़ा और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म बर्फी को सेंसर बोर्ड द्वारा यू सर्टिफिकेट दिया गया है और इस बात की जानकारी अनुराग बासु ने कुछ ही समय पहले ट्विटर के जरिये दी है।

    बर्फी फिल्म एक गूंगे बहरों की लव स्टोरी पर आधारित है। अनुराग के अनुसार यह फिल्म बहुत ही स्पेशल है क्योंकि ये बहुत ही स्पेशल लोगों पर बनी है। अनुराग बासु चाहते थे कि उनकी इस फिल्म को यू सर्टिफिकेट मिले। अभी तक अनुराग की फिल्मों जैसे कुछ तो है, साया, मर्डर, तुमसा नहीं देखा, गैंग्सटर, काइट्स और लाइफ इन ए मेट्रो को सेंसर बोर्ड की तरफ से ए सर्टिफिकेट दिया गया था। और इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा बिजनेस भी किया। लेकिन बर्फी अनुराग की पहली फिल्म होगी जिसे यू सर्टिफिकेट मिला है।

    अनुराग इस बात से बहुत खुश हैं और उन्होने अपने ट्विटर के सभी फॉलोवर्स को इस खबर की जानकारी देते हुए ट्वीट किया है- "बस अभी सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला है, बर्फी मेरी पहली यू सर्टिफिकेट फिल्म है।" अनुराग बासु की ए सर्टिफिकेट फिल्में तो बॉक्स ऑफिक पर काफी सफल रही हैं लेकिन पहली यू सर्टिफिकेट फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है ये तो फिल्म के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा। फिल्हाल बर्फी के एक्टर प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर फिल्म के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए हैं और उनका कहना है कि ये फिल्म बहुत ही प्यारी है और लोगों को ये जरुर पसंद आएगी। इस माह की 14 तारीख को बर्फी सिनेमाहॉलों में रिलीज होगी।

    English summary
    Anurag Basu is very happy about his film Barfi getting 'U' Certificate from censor board. He has tweeted about his film and said that Barfi is his first 'U' certificate film. Priyanka Chopra and Ranbir Kapoor are doing main lead in this film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X