twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    आरपीआई के हमले के बावजूद अनुपम ने किया सुरक्षा लेने से इंकार

    |

    Anupam Kher
    मुम्बई। फिल्म स्टार अनुपम खेर को गांधीगिरी बहुत भारी पड़ सकती है, क्योंकि उनकी संविधान संबधित टिप्पणी पर लोग उनसे नाराज हो गये है। जिसमें सबसे पहले नाम आता है आरपीआई के नेताओं का, जिनके ऊपर अनुपम खेर के घर पर हमला करने और तोड़-फोड़ का आरोप है। आरपीआई के नेताओं ने कहा है कि अगर अनुपम खेर माफी नहीं मांगते हैं तो उनकी शूटिंग को होने नहीं दिया जायेगा।

    जबकि फिल्म अभिनेता अनुपम का कहना है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है, उनके काफी निराशा हुई है कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है। आरपीआई कार्यकर्ताओं द्वारा उनके घर हमले पथराव की घटना के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।

    अनुपम खेर ने कहा कि जिस वक्त मेरे घर पर हमला हुआ तो मैं यहां नहीं था मुझे नहीं लगता कि आरपीआई ने मेरे खिलाफ कुछ किया है मुझे किसी तरह की सुरक्षा नहीं चाहिए। इससे पहले,खेर ने कहा कि मैं एक पढ़ा लिखा इंसान हूं और अपने संवैधानिक अधिकार और कर्तव्य समझता हूं। टीवी पर मेरा पूरा साक्षात्कर आया है उसमें ऎसी कोई बात नहीं है।

    आपको बता दें कि अनुपम खेर पर आरोप है कि उन्होंने एक चैनल पर साक्षात्कार में संविधान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इसे कूड़े में फेंक देना चाहिए। इसके बाद रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया(आरपीआई) र्कायकर्ताओं ने इसके विरोध में रविवार सुबह उनके घर पर धावा बोल दिया और पथराव किया।

    महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष दिलीप पाटिल ने गृह विभाग से खेर की विवादित टिप्पणी के मामले की जांच कराने को कहा है। पाटिल ने गृह विभाग से कहा है कि अगर अगर खेर ने संविधान के खिलाफ टिप्पणी की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

    English summary
    Actor-director Anupam Kher's house was attacked by Republican Party of India (RPI) members on Saturday, after he allegedly passed derogatory comments against the Indian Constitution. Kher had reportedly said, "The Constitution should be thrown out," on a TV interview in connection with Anna Hazrare's campaign for stringent anti-graft laws.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X