twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    व्यावसायिक हुआ बॉलीवुडः अनुपम खेर

    |

    anupam kher
    फिल्म अभिनेता अनुपम खेर लगभग तीन दशक से इस फिल्मोद्योग का हिस्सा हैं। वह महसूस करते हैं कि पहले जहां बॉलीवुड में घनिष्ठता थी वहीं अब इसकी जगह व्यवसायिकता और औपचारिकता ने ले ली है।

    अनुपम ने कहा, फिल्मोद्योग अब ज्यादा व्यवसायिक बन गया है, जो बहुत अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही यह बहुत औपचारिक भी हो गया है। उन्होंने कहा, जब यहां वैनिटी वैंस, मोबाइल्स नहीं थे तब यहां बहुत ज्यादा घनिष्ठता थी। लोग बैठते थे, एक दूसरे से बातें करते थे और अपने विचारों का आदान-प्रदान करते थे। लेकिन अब यहां अलगाव या अलग-थलग रहने की स्थिति है। यह बढ़िया है लेकिन मैं लोगों से मिलने-जुलने वाला व्यक्ति हूं इसलिए मैं अपने सह-कलाकारों की वैन में चला जाता हूं और उनसे बातें करता हूं।

    पद्मश्री से सम्मानित अनुपम ने सारांश में सशक्त अभिनय कर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई थी। उन्होंने कर्मा में एक खलनायक की तो लम्हे में हास्य भूमिका निभाई। उनका कहना है कि भारतीय सिनेमा का भविष्य बहुत उम्दा है। अब आप अपने विचारों व विश्वासों के अनुरूप फिल्में बना सकते हैं आपको एक तय फार्मूले पर फिल्म बनाने की आवश्यकता नहीं है, जो बहुत अच्छी बात है।

    अनुपम ने कहा कि एक समय था जब छोटी फिल्मों के अच्छा व्यवसाय करने के विषय में सोचना बहुत मुश्किल था लेकिन अब ऐसी फिल्में सफल होती हैं। खोसला का घोसला, ए वेडनेस्डे और कहानी ऐसी ही कुछ फिल्में हैं। यदि कम बजट की फिल्मों को अच्छी तरह बनाया जाए तो वे अच्छा व्यवसाय करती हैं। वह कलाकारों को अभिनेताओं व चरित्र अभिनेताओं में बांटने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह का विभाजन केवल बॉलीवुड में ही होता है जबकि अन्य जगहों पर ऐसा नहीं है।

    English summary
    Actor Anupam Kher says that there was a lot of togetherness earlier in the industry, but Bollywood has now become professional but impersonal.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X