TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
शाहरुख खान की फिल्म रा-वन का बनेगा सीक्वेल, अनुभव सिन्हा ने खोले कई राज
आपको शाहरुख खान की फिल्म रा-वन तो अच्छी तरह से याद ही होगी जो कि शाहरुख खान की पहली सुपरहीरो फिल्म थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। बता दें कि इस फिल्म नें भले ही 100 करोड़ की कमाई कर ली थी लेकिन इसको लोगों ने बिल्कुल भी पसंद नहीं किया था। बता दें रा-वन फिल्म के बारे में बात हो रही है और शाहरुख खान इस फिल्म की रीमेक बनाने की तैयारी कर रहे है। इस बात का इशारा फिल्म के निर्देशक अनुभव सिन्हा ने दे दिया है।
जाह्ववी कपूर की धड़क रिलीज के लिए बेचैन है अर्जुन कपूर, देखिए उनका ये पोस्ट
उनसे जब पूछा गया कि वो रावन की रीमेक बना रहे है तो उन्होने कहा कि हां लेकिन इस फिल्म की कहानी अभी तक शुरु नहीं की गई है और या तो ये शाहरुख की तरफ से आएगी या तो मेरे तरफ से आएगी..इसके बाद ही हम फिल्म बनाना शुरु कर देंगे।
अनुभव बताते है कि इस बारे में शाहरुख के अक्सर मुलाकात के दौरान बात होती रहती है। उन्होने कहा कि अगर इस बार ये फिल्म बनेगी तो बिल्कुल ही अलग होगी और पहली वाली से बहुत ज्यादा बेहतर पैमाने पर बनाई जाएगी।
अनुभव बताते है कि इस फिल्म के लिए बात चल रही है और वो चाहते है कि कुछ ऐसा हो जिसमें इस फिल्म में फाइट काफी लंबी हो। अनुभव ने इस फिल्म का पहला भाग 2011 में बनाया था और फिल्म एक गेम के ऊपर बनी थी जो कि रियल लाइफ में भी आ जाता है।
फिल्म में शाहरुख खान के साथ करीना कपूर खान और अर्जुन रामपाल नजर आए। फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप हो गई थी।
बता दे कि शाहरुख खान इस समय फिल्म जीरो में काफी ज्यादा बिजी है और फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है। इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा नजर आने वाली है।
फिल्म की खास बात ये है कि शाहरुख ने डबल रोल किया है और वो बौने के किरदार में भी नजर आने वाले है। बता दें कि शाहरुख खान इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा मेहनत कर रहे है और धमाकेदार वापसी की उम्मीद इस फिल्म से की जा सकती है।
इस फिल्म में सुपरस्टार सलमान खान भी कैमियो करते हुए नजर आने वाले है जो कि एक टीजर के दौरान सबके सामने आ चुका है। फिलहाल शाहरुख खान की रा-वन की रीमेक कब आएगी ये को समय ही बताएगा।