twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    रालेगण में गली गली चोर है देखेंगे अन्ना हजारे

    |

    बॉलीवुड कलाकार अक्षय खन्ना अपनी फिल्म गली गली चोर है की विशेष स्क्रीनिंग के लिए कल अपनी टीम के साथ अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि पहुंचेंगे और अन्ना को फिल्म दिखाई जाएगी।

    हजारे के सहयोगी दत्ता अवारी ने ने बताया कि अन्ना खराब सेहत के बावजूद फिल्म देखने के लिए तैयार हो गये हैं क्योंकि फिल्म भ्रष्टाचार के मुद्दे पर है। अवारी ने कहा कि अक्षय खन्ना के साथ सतीश कौशिक और मुग्धा गोडसे भी रालेगण पहुंचेंगे।

    फिल्म की टीम के एक सदस्य ने कहा, गली गली चोर है भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी के संघर्ष को लेकर एक राजनीतिक व्यंग्य है। इसलिए अन्ना हजारे को फिल्म दिखाना उचित होगा क्योंकि वह भ्रष्टाचार से जूझ रहे आम आदमी का राष्टीय चेहरा बन गये हैं।

    कल रालेगण सिद्धि के यादव बाबा मंदिर के पास फिल्म की स्क्रीनिंग की जाएगी। अवारी ने कहा, अन्ना की सेहत ठीक नहीं है लेकिन वह कुछ देर के लिए फिल्म देखेंगे।

    उन्होंने कहा कि रालेगण छोटा गांव है और यहां कोई सिनेमाघर नहीं है इसलिए फिल्म की टीम प्रोजेक्टर और स्क्रीन अपने साथ लाएगी। पिछले साल अभिनेता अजय देवगन और निर्देशक रोहित शेट्टी ने अपनी हिट फिल्म सिंघम की रिलीज के बाद हजारे से मुलाकात की थी।

    English summary
    Bollywood actor Akshaye Khanna, along with the team of Hindi flick 'Gali Gali Chor Hai' will be in Anna Hazare's hometown Ralegan Siddhi tomorrow for a special screening of the film.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X