twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    'तनु वेड्स मनु' जर्मन में भी

    By Neha Nautiyal
    |

    Tanu weds Manu
    देसी तड़के के साथ बनी फिल्म 'तनु वेड्स मनु' हिंदुस्तानी ही नहीं विदेशी दर्शकों को भी खूब पसंद आ रही है। विदेशों में इसकी सफलता को देखते हुए अब इस रोमांसप्रधान हास्य फिल्म का जर्मन संस्करण भी पेश किया जाएगा।

    बॉलीवुड की इस सफलतम फिल्म को देखने के लिए पिछले सप्ताह जर्मनी से एक प्रतिनिधिमंडल मुम्बई आया था। प्रतिनिधिमंडल को यह फिल्म बहुत पसंद आई और अब इसका जर्मन संस्करण तैयार किया जाएगा।

    'तनु वेड्स मनु' के निर्देशक आनंद राय कहते हैं, "जर्मनी के बैवेरिया के रीगंसबर्ग विश्वविद्यालय के 'कम्पेरेटिव सिनेमा' के छात्रों का एक समूह आया था। मेरे साथी फिल्मकार हंसल मेहता ने इन छात्रों को मेरे पास भेजा था। मुझे आश्चर्य हुआ कि वे 'तनु वेड्स मनु' देखना चाहते थे। उन्होंने फिल्म पर जिस तरह की प्रतिक्रिया दी उससे मुझे और भी आश्चर्य हुआ।"

    फिल्म में आर. माधवन और कंगना रानाउत ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इसमें दो ऐसे लोगों की कहानी है जो एक-दूसरे से बेहद अलग होते हैं लेकिन फिर भी उनको आपस में प्यार हो जाता है।

    राय ने कहा, "उन्होंने शादी की विधि पर सवाल किए जबकि खुद मेरे दिमाग में यह बात कभी नहीं आई। यह बहुत आश्वस्त करने वाली बात थी कि छोटे शहरों की संस्कृति पर बनी मेरी फिल्म उन्हें बहुत पसंद आई।"जर्मन प्रतिनिधिमंडल अपने देश लौट गया है और अब 'तनु वेड्स मनु' का जर्मन संस्करण पेश करने की योजना बना रहा है।

    English summary
    Tanu Weds Manu will be a dubbed in German for foregin audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X