Just In
- just now
जादूगर' के नए गाने में जितेंद्र और आरुषि की ताज़ा जोड़ी दिल को छू लेने वाली है!
- 7 min ago
सम्राट पृथ्वीराज फ्लॉप होने पर अक्षय कुमार को मिला सबसे बड़ा झटका, करोड़ों की फिल्म बंद ?
- 1 hr ago
कंगना रनौत ने इस एक्टर को बताया इंडस्ट्री का सर्वश्रेष्ठ एक्शन हीरो, की थी 'धाकड़' की तारीफ!
- 1 hr ago
उदयपुर मर्डर वीडियो देख बुरी तरह घबराईं कंगना रनौत,फोटो शेयर कर बोलीं- सिर तन से अलग, सुन्न हो गई हूं।
Don't Miss!
- News
रूस और चीन के खिलाफ एकजुट हो रहा NATO, कहा, चीन है चुनौती, रूस है खतरा
- Finance
Gold आज हुआ और सस्ता, चांदी के रेट भी तेजी से घटे
- Lifestyle
गर्म दूध के साथ शहद का सेवन करना सेहत के लिए सही है या गलत, पढ़े यहां
- Education
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बैचलर ऑफ लेजिस्लेटिव लॉ में करियर career in BBA LLB AFTER 12TH
- Automobiles
बस देखते ही पसंद आ जाएंगी ये कारें, जुलाई 2022 में हो रही हैं लाॅन्च
- Technology
HTC ने पेश किया पहला मेटावर्स फोन HTC Desire 22 Pro, जानिए क्या है खासियत
- Travel
देवी सीता के नाम से मशहुर देवीकुलम की पूरी जानकारी
- Sports
जोकोविच ने कोरोना को लिया हल्के में, अब सामने आया राफेल नडाल का बयान
अनन्या पांडे ने पूल किनारे आराम फरमाते शेयर की तस्वीरें, 21.8 मिलियन फॉलोअर्स को किया खुश
अनन्या पांडे इस दशक की इंस्टाग्राम स्टार हैं। वो अक्सर अपने फैन्स के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। आज उन्होंने अपना दिन बिताया है आराम फरमाते हुए एक पूल के किनारे और अनन्या ने ये तस्वीरें और वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर कीं। अनन्या इस वीडियो में लाल रंग के स्विमसूट में बेहद प्यारी लग रही हैं।
वहीं
एक
तस्वीर
में
अनन्या
ने
सफेद
रंग
के
पूल
लुक
को
सफेद
रंग
के
फूल
के
साथ
भी
मैच
किया
है।
अनन्या
पांडे
की
आखिरी
रिलीज़
फिल्म
थी
गहराइयां।
इस
फिल्म
को
जितनी
भी
आलोचनाएं
मिलीं
लेकिन
अनन्या
के
काम
को
लोगों
ने
सराहा।
अपनी
इंस्टाग्राम
स्टोरी
में
अनन्या
ने
डूबते
हुए
सूरज
के
साथ
भी
अपना
एक
वीडियो
डाला।
साथ
ही
उनकी
स्टोरी
पर
ए
आर
रहमान
का
गाना
मसकली
बज
रहा
है।

आलोचनाओं के बीच भी जीत चुकी हैं दिल
अनन्या पांडे, चंकी पांडे की बेटी हैं और सुहाना खान की बेस्ट फ्रेंड। यही कारण है कि डेब्यू से पहले ही सबकी नज़रें अनन्या पर थीं और अक्सर स्टार किड होने के कारण उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ता है। कभी अजीब बातें बोलने के लिए उनकी तुलना आलिया भट्ट से कर दी जाती है तो कभी उनके पिता चंकी पांडे होने के कारण उनका मज़ाक भी उड़ा दिया जाता है। लेकिन अनन्या सारी आलोचनाओं को सर आंखों पर लेकर इंडस्ट्री में आगे बढ़ रही हैं।

इंस्टाग्राम की चहेती अनन्या
अगर नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों की बात करें तो इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलो किए जाने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में अनन्या पांडे का नाम चौथे नंबर पर आता है। नई पीढ़ी की अभिनेत्रियों में सबसे ज़्यादा फॉलोइंग है दिशा पाटनी फिर सारा अली खान और फिर कियारा आडवाणी की। अनन्या पांडे को इंस्टाग्राम पर 21.8 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

फिल्म डेब्यू से ही उड़ता रहा है मज़ाक
अनन्या पांडे ने अपना फिल्म डेब्यू साल 2019 में करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के साथ किया था। इस फिल्म को क्रिटिक्स की आलोचनाओं का शिकार भले ही होना पड़ा लेकिन क्रिटिक्स ने अनन्या में संभावनाएं देखी थीं। इसके बाद 2019 में ही अनन्या पांडे पति, पत्नी और वो में दिखाई दीं। ये दोनों ही फिल्मों में दो हीरोइनें थीं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर में तारा सुतारिया और पति, पत्नी और वो में भूमि पेडनेकर। इन फिल्मों के कारण अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।

पीछे मुड़कर नहीं देखा
2019 के बाद 2020 में भी अनन्या पांडे खाली पीली में इशान खट्टर के साथ नज़र आईं। हाल ही में उनके और इशान खट्टर के रिलेशनशिप की भी काफी चर्चा है लेकिन अनन्या अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर रही हैं। जहां उनकी तुलना अक्सर ही आलिया भट्ट से कर दी जाती है वहीं अनन्या पांडे को अपने करियर में दीपिका पादुकोण जैसा मुकाम हासिल करना है।

गहराइयां के लिए तारीफ
गहराइयां के लिए अनन्या पांडे को काफी तारीफ मिल रही है। वहीं कुछ लोग उनकी बेढब अभिनय के लिए उनकी आलोचना भी कर रहे हैं। इन मिली जुली प्रतिक्रियाओं के बीच अनन्या पांडे अपनी फिल्म को लगातार प्रमोट कर रही हैं। गहराइयां नाम की ये फिल्म एक जटिल लव स्टोरी है और इसे कपूर एंड सन्स फेम शकुन बत्रा ने डायरेक्ट किया है।

गहराइयां के बाद बड़ी डील
गहराइयां के बाद अनन्या पांडे, विजय देवरेकोंडा के साथ उनके हिंदी फिल्म डेब्यू लाईगर में दिखाई देंगी। ये फिल्म 60 करोड़ में नेटफ्लिक्स ने खरीद ली है। अनन्या की फिल्म गहराइयां भी अमेज़ॉन प्राईम ने 80 करोड़ की डील में खरीदी है। इस फिल्म में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी के अपोज़िट दिखाई दी हैं।

अगली फिल्म की तैयारी
इन दो फिल्मों के अलावा, अनन्या पांडे के हिस्से में फरहान अख्तर की एक्सेल इंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म खो गए हम कहां भी है। इस फिल्म में अनन्या पांडे एक बार फिर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ नज़र आएंगी। इस फिल्म में द व्हाईट टाईगर फेम आदर्श गौरव भी दिखाई देंगे। फिल्म तीन दोस्तों की कहानी है।

Times Most Desirable Women
2020 में टाईम्स ऑफ इंडिया नेTimes Most Desirable Women की। लिस्ट में अनन्या पांडे को 31वां स्थान मिला था। अपनी उम्र की अभिनेत्रियों में अनन्या इस समय सारा अली खान और जान्हवी कपूर के बाद तीसरे नंबर पर आती हैं। हालांकि आने वाले साल में अनन्या को कड़ी टक्कर मिलेगी अपनी ही बेस्ट फ्रेंड्स सुहाना खान और शनाया कपूर के साथ। वहीं उनकी हम उम्र अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार होने की तैयारी जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और वरूण धवन की भतीजी अंजिनी धवन भी कर रही हैं।
-
असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आमिर खान का बड़ा योगदान, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा शुक्रिया
-
शाहरुख, अल्लू अर्जुन से लेकर रणबीर तक- गूगल पर वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले टॉप 50 एक्टर्स
-
कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर 'फोन भूत' के रिलीज डेट की घोषणा, देंखे फर्स्ट पोस्टर