twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख, अक्षय हैं सेल्समैन मैं हूं एक अभिनेता: अमिताभ बच्चन

    By Belal Jafri
    |

    amitabh bachchan
    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन आजकल अभिनेताओं द्वारा की जा रही मार्केटिंग के तरीकों से चकित हैं। शहंशाह ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि आज के समय में लोगों को फिल्म की ओर आकृषित करने के लिए जो तरीके अपनाए जा रहें हैं मैं उनकी कल्पना भी नही कर सकता। आपको बताते चलें कि हर रोज अपने प्रशंसकों से सोशल नेटवर्किग साइट के जरिए जुड़े रहने वाले अमिताभ बच्चन ने अपने हालिया ट्वीट से फिल्मों की मार्केटिंग और उनके तरीकों पर अंगुली उठाई है।

    गौरतलब है की 69 साल के अदाकार अमिताभ बच्चन कार से लेकर कलम तक लगभग हर एक उत्पाद का विज्ञापन कर चुके हैं। अब इतना सब करने के बावजूद बॉलीवुड कलाकार अमिताभ बच्चन का कहना है कि मैं सेल्समैन नहीं हूं और मुझसे ऐसी प्रतिभा की उम्मीद कल्पना होगी। महानायक ने अपने ब्लॉग में बॉलीवुड के दो सितारों अक्षय कुमार और शाहरुख खान का जिक्र करते हुए कहा है कि ये अभिनेता अपनी फिल्मों के प्रचार में एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं। कभी-कभी तो फिल्म के बजट के बराबर उसके प्रचार पर खर्च कर देते हैं।

    अक्षय के साथ हुए एक किस्से का उल्लेख करते हुए अमिताभ ने कहा कि जिस समय मैं रियलिटी शो बिग बॉस को होस्ट कर रहा था, अक्षय अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए उसमें आए थे। यहां की शूटिंग खत्म करते ही उन्हें एक दूसरे चैनल पर अपनी फिल्म के प्रचार के लिए जाना था। जब मैंने उनसे पूछा कि वह इस कदर भाग क्यों रहे हैं तो उन्होंने कहा, क्या करें सर किसी को तो करना ही होगा। शाहरुख का हाल भी कुछ ऐसा ही है।

    साथ ही अमिताभ ने अपने ब्लॉग में ये भी लिखा है कि यहां उन सभी माध्यमों का दोहन किया जाता है जो फिल्म की रिलीज के लिए लाभकारी हो सकते हैं। फिल्म के पहले और बाकी के हफ्तों में दर्शकों को खींचने के लिए ढेरों रूपये और कभी-कभी फिल्म की पूरी बजट तक खर्च कर दी जाती है।

    इस पोस्ट को अपडेट करने के बाद अमिताभ ने एक बात तो साफ कर दी है कि बॉलीवुड के असल महाराज तो वही हैं। महानायक लगातार नए नए विज्ञापनों में दिख रहे है और फिर उनका ये पोस्ट की मैं सेल्समैन नहीं हूं और मुझसे ऐसी प्रतिभा की उम्मीद कल्पना होगी अपने आप में बहुत सारे सवाल अपने अन्दर समेटे हुए है। शायद ये भी हो सकता है कि ये उनके द्वारा की जा रही मार्केटिंग की कोई नयी रणनीति हो।

    English summary
    Amitabh Bachchan endorsed almost every brand said he is not a saleman. Big B is amused by Bollywoods current obsession with marketing films and the crores spent to draw attention of the audience.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X