twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन का ट्विटर किया हैक, पाकिस्तान PM की तस्वीर लगाकर लिखा- 'लव पाकिस्तान'

    |

    Recommended Video

    Amitabh Bachchan's Twitter Account gets Hacked; Check Here | FilmiBeat

    बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट पिछले घंटों हैक कर लिया गया था। कथित रूप से तुर्की के हैकर ने बिग बी ट्विटर अकाउंट पर उनकी प्रोफाइल तस्वीर हटाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तस्वीर लगा दी थी और बॉयो में लिख दिया था- लव पाकिस्तान। हालांकि, कुछ घंटों बाद अकाउंट अपनी पुरानी स्थिति में आ गया और हैकर्स द्वारा किए गए ट्वीट हटा दिए गए।

    'भारत' ने 6 दिन किये पूरे- सलमान खान की टॉप फिल्मों में हुई शामिल'भारत' ने 6 दिन किये पूरे- सलमान खान की टॉप फिल्मों में हुई शामिल

    हैक करने वालों ने खुद को Ayyıldız Tim Turkish Cyber Army बताया और तुर्की के ध्वज की इमोजी भी लगा दी गई।

    Amitabh Bachchan

    हैकर ने पहले ट्विट में लिखा- यह पूरी दुनिया के लिए संदेश है। हम तुर्की फुटबॉलरों के प्रति आइसलैंड गणतंत्र के गैरजिम्मेदार व्यवहार की निंदा करते हैं। इसके साथ ही हैकर ने आगे लिखा कि हमने बड़ी जिम्मेदारी ली है और बड़े साइबर हमले की ओर आगाह किया है।

    वहीं, दूसरा ट्विट भारत विरोधी थी। जिसमें उन्होंने लिखा- भारत, जिसने रमजान के महीने में उपवास करने वाले मुसलमानों पर बेरहम रहा है। इस उम्र में उम्माह मुहम्मद पर हमला कर रहा है। अब्दुल हामिद द्वारा भारतीय मुसलमानों को हमें सौंपा गया है। माना जा रहा है कि इस हैकर ग्रुप ने भारत में सौहार्द बिगाड़ने के लिए ऐसा मेसेज भेजा है।

    वहीं, तीसरे ट्विट में पाकिस्तान से प्यार है लिखा। जाहिर बिग बी के फैंस समेत सभी समझ गए कि अमिताभ बच्चन का अकाउंट हैक हो चुका है। इससे पहले भी शाहिद कपूर और अनुपम खेर का अकाउंट हैक कर लिया गया था और इस तरह की ट्विट्स की गई थीं।

    English summary
    Amitabh Bachchan's twitter account hacked late night on Monday and tweets slam India. However after few hours, it recovered.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X