twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ के दामाद के ईमेल हैकर ने मांगे लाखों पाउंड

    |

    अमिताभ बच्चन के दामाद निखिल नंदा का इमेल अकाउंड किसी ने हैक कर लिया है और उस इमेल के जरिेय उस हैकर ने नंदा के कई दोस्तों से लाखों पाउंड की मांग कर डाली है। निखिल नंदा ने इस बातकी शिकायत दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में लिखवाई है। निखिल को उनके ईमेल के हैक होने की जानकारी तब मिली जब उनके दोस्तों ने उन्हें फोन करके पूछा कि वो इतने सारे पैसे क्यों मांग रहे हैं। तब निखिल ने अपना अकाउंट चेक किया तो जाकर उन्हें पता चला कि उनका इमेल अकाउंट हैक हो गया है।

    निखिल नंदा एस्कॉर्ट्स समूह में संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं और वह दिल्ली के जोरबाग क्षेत्र में रहते हैं। निखिल ने कल ही ये शिकायत दिल्ली पुलिस को इस बात की शिकायत दर्ज कराई है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हैकर ने नंदा के दोस्तों को मेल करतेहुए लिखा है कि वो (नंदा) इस वक्त ब्रिटेन के मैनचेस्टर में हैं और वहां पर उनकी भतीजी की तबियत काफी खराब हो गयी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    नंदा इस बात की जानकारी 22 जुलाई को मिली। तब नंदा ने इस बात की खोजबीन शुरुकी और उन्हें पता चला कि किसी ने उनका इमेल अकाउंट और साथ ही उनका फेसबुक भी हैक कर लिया है। अब नंदा पुलिस से जरिये उस अपराधी की खोज में लगे हैं।

    English summary
    Amitabh Bachchan's son on law Nikhil Nanda's account has been hacked. Nikhil Nanda has filed a report against hackerv in Delhi police station. Hacker has asked for a money to Nikhil Nanda's friends through mail. Nikhil Nanda's Facebook has also been hacked.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X