twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ बच्चन ने साझा की पिता हरिवंश राय बच्चन की शानदार कविता- धड़ल्ले से वायरल

    |

    बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर कितने ज्यादा एक्टिव हैं ये तो सभी जानते हैं लेकिन वो कितनी बड़े प्रशंसक अपने पिता के हैं ये बात भी किसी से छिपी नहीं है। अक्सर वो अपने स्नेह को पिता के साथ जाहिर करते रहते हैं और उनको याद करते रहते हैं। अमिताभ बच्चन ने हाल ही में उनकी कविता की कुछ पंक्तियां सबके साथ साझा किया था। इस कविता का नाम है 'अंधेरे का दीपक' जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है।

    ट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा के जन्म से पहले अक्षय कुमार से रखी थी ऐसी शर्त- चौंक गए थे अभिनेताट्विंकल खन्ना ने बेटी नितारा के जन्म से पहले अक्षय कुमार से रखी थी ऐसी शर्त- चौंक गए थे अभिनेता

    अमिताभ बच्चन ने हरिवंश राय बच्चन की इस कविता को ना सिर्फ हिंदी बल्कि इसको अंग्रेजी में भी ट्रांसलेट किया है। ये कविता काफी शानदार है। कविता को खत्म करने के बाद अमिताभ बच्चन ने लिखा है.. 'मेरे श्रद्धेय बाबूजी के हौसला जगाने वाले काव्यमयी शब्दों में'।

    amitabh bachchan, अमिताभ बच्चन

    हरिवंश राय बच्चन की कविता को लेकर मशहूर है कि वो जीवन में कई चीजों से आपको अवगत कराते रहते हैं और उनकी कविताएं आपके शरीर में एक नई ऊर्जा प्रवाहित करने के लिए काफी होती है।

    इस कविता की बात करें तो इसका मतलब है कि.. उम्मीद की एक किरण होती है जो मुश्किल हालातों में भी हमारे पास होती है। इसके साझा करते ही लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं और हरिवंश राय बच्चन के फैंस इसको शेयर भी कर रहे हैं।

    उनकी कई ऐसी कविताएं हैं जो कि सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जाती हैं। अमिताभ बच्चन कभी कभी अपने बचपन की तस्वीरें भी साझा करते हैं।

    English summary
    Amitabh bachchcan shared awesome poem of Harivansh rai bachchan. Fans like it very much.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X