twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    शाहरुख संग अमिताभ ने किया कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ

    |

    Amitabh Bachchan
    हाल ही में कोलकाता में 18वां अंतराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल मनाया गया। इस फेस्टिवल के दौरान जब तक है जान टीम शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी मौजूद थे। अमिताभ बच्चन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी और शाहरुख खान ने कोलकाता फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ किया।

    ममता बैनर्जी के आग्रह पर बॉलीवुड के कई बड़े बड़े स्टार कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा मिथुन चक्रवर्ती और बंगाल फिल्म इंडस्ट्री के साथ विदेशों से बड़े बड़े डीलीगेट्स नेताजी इंडोर स्टेडियम में पहुंचे थे। ये भारत का दूसरा सबसे पुराना इंटरनेशल फिल्म फेस्टिवल है।

    अमिताभ बच्चन ने फेस्टिवल के दौरान ने कहा "अमी बंगला बोलची, अहसा कोरी अपनी बुझते परबेन।" (मैं बंगाली में बोल रहा हूं आशा है कि आप समझेंगे।) इसके बाद अमिताभ ने कोलकाता शहर के बारे में काफी तारीफ की। उसके बाद शाहरुख खान जो की शहर के ब्रैंड अम्बेसडर हैं उन्होंने भी शहर के बारे में काफी बातें की। शाहरुख ने कहा मुझे हर बार जो चीज कोलकाता शहर खींच लाती है वो है ममता बैनर्जी की एनर्जी। "मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिये या नहीं लेकिन वो बहुत छोटी सी बात में बड़ी बड़ी बातें कर जाती हैं। वो हमेशा अपनी एनर्जी के जरिये सारी बातें आगे बढ़ाती हैं।"

    ममता बैनर्जी ने कहा "हमेशा हॉलीवुड, बॉलीवुड और टॉलीवुड के बीच एक ब्रिज होना चाहिए। मुझे आशा है कि बंगाल इस ब्रिज को बनाने में आगे आएंगे। मैं सभी इंटनेशनल और नेशनल फिल्ममेकर को यहां बुलाना चाहती हूं।" इस फेस्टिवल के दौरान 60 देशों की चुनी हुई 189 फिल्में दिखाई जाएंगी। इस फेस्टिवल के दौरान कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा बिल्कुल भारतीय ड्रेस में नज़र आईँ।

    English summary
    Amitabh Bachchan and Shah Rukh Khan with West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee inaugurated the 18th Kolkata International Film Festival. During the fest Amitabh bnachchan said that "I am speaking in Bengali, I hope you understand."
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X