twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    महानायक अमिताभ ने कहा, राजनीति में कभी नहीं लौंटूगा

    By Ians
    |

    महानायक अभिताभ बच्चन राजनीति में अपने प्रवेश को एक भूल मानते हैं। उनका कहना कि वह यह भूल दोबारा कभी नहीं दोहराएंगे। अमिताभ ने वर्ष 1984 में इलाहाबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी, लेकिन उन्होंने तीन साल बाद ही सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था।

    यहां शनिवार को 'एजेंडा आजतक' के एक सत्र में अमिताभ ने कहा, 'राजनीति में जाना एक भूल थी। मैं भावनाओं में बहकर उस क्षेत्र में गया, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि राजनैतिक अखाड़े की वास्तविकता, भावनाओं से बहुत अलग है। इसलिए मैंने राजनीति छोड़ दी।' उन्होंने कहा, 'मैंने दोबारा कभी राजनीति में वापस जाने की बात नहीं सोची।'

    अमिताभ अपने दिवंगत पिता कवि हरिवंश राय बच्चन की कविता 'मधुशाला' पढ़ते हुए यादों में खो गए। उन्होंने बताया, 'यह मधुशाला 1933 में लिखी गई थी और 1935 में प्रकाशित हुई थी। यह अद्भुत है कि यह कविता अभी भी लोगों को आकर्षित करती है। मेरे पिता ने कभी शराब नहीं पी, लेकिन उनकी कविताओं में शराब का जिक्र है। तब यह चर्चा का गरम मुद्दा था।' उन्होंने बताया, 'उनकी कविताओं ने उस समय क्रांतिकारी विचारों का दर्शाया था।'

    अमिताभ फिलहाल विजय नांबियार की फिल्म 'वजीर' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में फरहान अख्तर भी नजर आएंगे। 2015 में अमिताभ बच्चन की फिल्म 'पीकू' भी आने वाली है। जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    English summary
    Amitabh Bachchan said, he will never return to politics. He said, joining politics was one of my biggest mistake of life.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X