twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    FAKE OR REAL: ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के सेट से वायरल अमिताभ बच्चन की तस्वीर का सच

    |

    Recommended Video

    Amitabh Bachchan's VIRAL photo from Thugs Of Hindostan ; REAL or FAKE ! | FilmiBeat

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की हालत अचानक खराब हो जाने से उनके फैंस में शोक है और उनका इलाज फिलहाल चल रहा है। बता दें कि महानायक की अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद वो शूटिंग सेट पर नहीं पहुंच पाए जो कि फिल्म के लिए काफी चिंता का विषय है।

    शाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, दिल्ली के मैडम तुसाद मे रखा जाएगा पुतलाशाहरुख खान के फैंस के लिए खुशखबरी, दिल्ली के मैडम तुसाद मे रखा जाएगा पुतला

    अमिताब बच्चन इन दिनो फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान की शूटिंग कर रहे है जिसमें उनके साथ आमिर खान भी नजर आएंगे। दो बड़े सुपरस्टार्स की ये फिल्म निश्चित ही लोगो के दिलों पर राज करने वाली है। आपको बता दे कि उनकी बीमार होने के बाद से ही अमिताभ बच्चन की एक फोटो जमकर वायरल हो रही है जिसको ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से लिए जाना बताया जा रहा है।

    amitabh bachchan, thugs of hindostan, अमिताभ बच्चन, ठग्स ऑफ हिंदोस्तान

    फोटो वायरल करने वाले ने कहा है कि ये फोटो ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में अमिताभ बच्चन के लुक की है। अगर आपने अभी तक इस फोटो को नहीं देखा है तो जाहिर सी बात है कि आप इसको देखकर जरूर चौंक जाएंगे क्योंकि ये फोटो हूबहू अमिताभ बच्चन से मिल रही है। इस फोटो में आप देखेगे कि अमिताभ बच्चन सिर पर पगड़ी बांधे हुए है और आंखो में चश्मा है।

    इस फोटो को देखकर अमिताभ बच्चन के फैंस तो निश्चित रूप से ही चौंक गए है। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि क्या सच में जो व्यक्ति इस फोटो में दिख रहा है वो अमिताभ बच्चन है या नहीं। ये फोटो फेक है या रियल है इस बात में संदेह है।

    आपको बता दे कि इस फोटो को देखकर आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्योंकि आपको इसके सवाल का जवाब भी दिया जाएगा। दरअसल ये फोटो तो बिल्कुल रियल है लेकिन अमिताभ बच्चन की नही है। आपको बता दें कि ये फोटो एक अफगानी रिफ्यूजी की है जिसका नाम शाबुज है।

    इस फोटो एक फोटो ग्राफर स्टीव ने लिया था और ये फोटो 2017 में ली गई थी। अगर आप इस फोटो को देखना चाहते है तो आप इंस्टाग्राम मे इस फोटो को देख सकते है। इस फोटो को शेयर करते हुए स्टीव ने लिखा था कि ये फोटो 68 साल के अफगानी रिफ्यूजी की है जो कि इस समय पाकिस्तान में है।

    इसलिए अगर आपके दिमाग थोड़ी देर के लिए भी ये आया हो कि ये ठग्स ऑफ हिंदुस्तान से अमिताभ का लुक है तो आप गलतफहमी में है।

    न दिनो अमिताभ अपने फिल्म की शूटिंग जोधपुर में कर रहे थे तभी अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई थी। अब वो स्वस्थ है और इसकी जानकारी खुद ही अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर दी है।

    English summary
    While the image is real, it is not Amitabh Bachchan's picture at all. In fact, it is a portrait shot of an Afghani refugee named Shabuz.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X