twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    मां को पुण्यतिथि पर याद कर भावुक हुए अमिताभ बच्चन, डॉक्टर से कहा था- मत कोशिश कीजिए, उन्हें जाने दीजिए

    |

    Amitabh Bachchan With Mother

    Recommended Video

    Amitabh Bachchan ने याद किए मां Teji Bachchan के आखिरी पल,पुण्यतिथि पर बताया क्या कहा था Doctors ने?

    अमिताभ बच्चन अपने माता-पिता से कितना प्यार करते हैं ये तो सभी जानते हैं। अक्सर पब्लिक प्लेटफॉर्म या शो में वो अपने मां-बापूजी का जिक्र करते रहते हैं। आज अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन की पुण्यतिथि है और इस मौके पर अपने ब्लॉग में उन्होंने अपनी मां के बारे में लिखा और काफी भावुक हो गए। बिग बी ने अपने ब्लॉग में मां के गुजरने से पहले के पलों को याद किया।

    अमिताभ बच्चन ने लिखा है कि डॉक्टर्स तेजी बच्चन को पंप देकर जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन अमिताभ बच्चन ने बाद में डॉक्टर्स को ऐसा नहीं करने के लिए कहा। अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा- आज की सुबह वो उस वक्त इस दुनिया से हमेशा के लिए चली गई थीं. उस वक्त मैं और मेरे परिवार के लोग हॉस्पिटल के एक कमरे में एक साथ खड़े हुए थे। मैंने देखा कि डॉक्टर्स उनके नाजुक दिल को बार-बार झटके दे रहे थे ताकि वो जी उठें।

    उन्होंने लिखा- 'हम सभी करीबी एक दूसरे का हाथ पकड़ कर खड़े थे, भांजियों और बच्चों के आंखों में आंसू थे। फिर मैंने डॉक्टर से कहा - छोड़ दीजिए..उन्हें छोड़ दीजिए..वो जाना चाहती है..रुक जाइए और कोशिश मत कीजिए। उनके लिए हर कोशिश दर्दनाक थी और हमारे लिए यह सब देखना भी दर्दनाक था।'

    रोक दीजिए..उन्हें जाने दीजिए

    अमिताभ बच्चन ने आगे लिखा- 'हर बार सीधी लकीर आती थी..फिर शरीर को पंप करके ग्राफ देखा जाता था..मैंने कहा रोक दीजिए..डॉक्टर ने ऐसा ही किया। फिर सीधी रेखा की अकेली आवाज आई...इससे हमें उनके दुनिया को छोड़ कर जाने का इशारा मिल गया था।'

    प्रतिक्षा लाया गया था पार्थिव शरीर

    अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के आखिर में जिक्र किया है कि, उनकी मां के पार्थिव शरीर को प्रतीक्षा में लाया गया था। अंतिम संस्कार से पहले उनके साथ आखिरी रात बिताई थी। उनकी अस्थि को हर जगह विसर्जित किया गया जहां मान्यता थी। उनकी तस्वीर को भी बापूजी के पास रखा गया।'

    English summary
    Amitabh Bachchan remembers last few moments of mother, when he said doctor to not try and let her go peacefully
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X