twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अब अमिताभ को भी शामिल कीजिये फेसबुक की फ्रैंडलिस्ट में

    |

    Amitabh Bachchan opened his Facebook account
    बैंगलोर। बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन अभी तक अपने ब्लॉग और ट्विटर के जरिये लगातार अपने फैन्स से जुड़े रहते थे और अब सबसे ज्यादा पॉपुलर नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी अमिताभ एक्टिव रहेंगे। अचानक फेसबुक पर आने की एक मुख्य वजह केबीसी 6 भी है जिसका प्रसारण स्टार प्लस पर 7 सितंबर से होगा।

    पहले तो अमिताभ ने ट्विटर के जरिये अपने शो को प्रमोट किया और अब चूंकि फेसबुक यंगस्टर्स में काफी लोकप्रिय है तो अमिताभ ने फेसबुक के जरिये अपने शो केबीसी का प्रमोशन करने की सोची है। उन्होंने अपने फेसबुक पर एक्टिव होने के बाद सबसे पहले अपने फैन्स को ईद की मुबारकबाद दी और उसके बाद अपने घर जलसा के अंदर रिकॉर्ड किया गया अपना एक वेलकम वीडियो भी अपलोड किया। अमिताभ के नाम से ये पेज तो बहुत पहले ही बना दिया गया था लेकिन अमिताभ अब इस आईडी पर एक्टिव हुए हैं।

    अपने वीडियो में अमिताभ ने कहा "आप सभी को मेरा आदाब नमस्कार मैं चाहता थां कि आप सब जाने कि मैं अब फेसबुक पर हूं।ये एक वेलकम डिवाइस है। डिजिटल वर्ल्ड जिसतरह तरक्की कर रहा है वो अविश्सनीय है। और मुझे लगा कि मैं फेसबुक के जरिये अपने फैन्स से और जुड़ सकता है। अभी तक आप मेरे सात ब्लॉगऔर ट्वीटर पर जुड़े थे और अब फेसबुक एक और जरिया है जो हमें एक दूसरे से जोड़ेगा। सालों साल हर महीने और हर गुजरते दिन के साथ हम एकदूसरे के करीब आते जा रहे हैं। और अब इस माध्यम के जिरये आप मेरे बारे में और जान पाएंगे। कि मैं क्या करता हूं कहां जाता हूं धन्यवाद मेरे साथ फेसबुक पर जुड़ने के लिए।"

    तो अब अमिताभ से आप डायरेक्ट फेसबुक पर भी मिल सकते हैं और उनकी जिंदगी से जुडे हर एक पल की जानकारी भी आपको फेसबुक पर मिलेगी। और अगर आपकी किस्मत अच्छी रही तो क्या पता कभी अमिताभ आपको ऑनलाइन भी मिल जाएं।

    English summary
    Amitabh Bachchan the superstar of Bollywood will open his Facebook account today. Amitabh Bachchan broke the news yesterday night on micro blogging site Twitter.
    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X