twitter
    For Quick Alerts
    ALLOW NOTIFICATIONS  
    For Daily Alerts

    अमिताभ को 'अज्ञात रक्तदाता' से मिली बीमारी

    By Jaya Nigam
    |

    Amitabh Bachchan
    अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इस बार अपने ब्लॉग में अपनी बीमारी से जुड़े रहस्यों को खोला है। उल्लेखनीय है कि कई बार बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन और उनके सहयोगियों की घटनाओं में जिक्र करते रहे हैं कि वह अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखते हैं।

    अमिताभ ने शनिवार को अपने ब्लॉग पर अपनी बीमारी का खुलासा किया। अमिताभ ने लिखा है कि उन्हें लीवर सिरोसिस की शिकायत है। अमिताभ लिखते हैं कि यह बीमारी सामान्यतया शराब पीने वालों को होती है। लेकिन अमिताभ बिल्कुल शराब नहीं पीते तो फिर आखिर उन्हे ये बीमारी कैसी हुई?

    अमिताभ की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    अमिताभ लिखते हैं कि 1982 में 'कुली' की शूटिंग के दौरान हुए हादसे की देन है ये बीमारी। 'कुली' की शूटिंग के दौरान अमिताभ एक दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उनकी सर्जरी के लिए काफी खून की जरूरत थी। उन्हे बचाने के लिए कई लोगों रक्तदान किया था। अमिताभ को उस समय 60 बोतल खून चढ़ाया गया। इसी रक्तदान के बाद से उन्हें ये परेशानी हो गई।

    बिग बी लिखते हैं कि सभी के सहयोग से मैं बच तो गया लेकिन साल 2000-2002 में एक नियमित जांच के दौरान पता चला कि मैं लीवर सिरोसिस का शिकार हो चुका हूं। एक अज्ञात दाता के खून से उन्हें यह बीमारी हुई। अमिताभ को खून देने वाले इस व्यक्ति का खून आस्ट्रेलियन ऐन्टिजन हेपेटाइटिस से संक्रमित था। उस का खून मेरे शरीर में रहुंचने के बाद उसकी बीमारी भी मेरे खून में समा गयी। अमिताभ लिखते हैं तब मुझे पता चला कि मेरे जिगर का 25 फीसदी हिस्सा खराब हो चुका है। तब से हर तीन महीने में मैं डॉक्टरी चेकअप कराता हूं।

    तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
    Enable
    x
    Notification Settings X
    Time Settings
    Done
    Clear Notification X
    Do you want to clear all the notifications from your inbox?
    Settings X
    X